नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से बड़ी खबर आ रही है. जहां भजनपुरा (Bhajanpura) इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से मलबे में दबकर 3 बच्चों और 1 शिक्षक की मौत होने की सूचना है. हादसे के बाद मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम चल रहा है. अब तक इमारत के ढहने का कारण पता नहीं चल पाया है. इमारत के गिरते ही घटनास्थल अफरातफरी मच गई.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक शनिवार दोपहर भजनपुरा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत अचानक ढह गई. बताया जा रहा है कि इस इमारत में एक कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था. जिस वजह से मलबे में दर्जनभर से अधिक छात्र दब गए. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने मलबे से निकाले गए 13 लोगों में से चार की मौत की पुष्टी की है.
यह भी पढ़े- दिल्ली: नरायणा में स्कूल बस और कलस्टर बस में टक्कर, 6 छात्र घायल
घटनास्थल की तस्वीर-
#UPDATE: 13 persons have been shifted to hospital and 3 students are missing. Rescue operations underway. #Delhi pic.twitter.com/ZhI1KnizEu
— ANI (@ANI) January 25, 2020
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायरब्रिगेड की सात गाड़ियां भेजी गई है. वहीं पुलिस और एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर रवाना किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड को शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली. इसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के प्रमुख ने बताया कि कम से कम 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे घटनास्थल का दौरा-
भजनपुरा से बहुत बुरी खबर आ रही है। भगवान सब को सलामत रखे। थोड़ी देर में वहां पहुंचूंगा। https://t.co/LZojwG18b0
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 25, 2020
उल्लेखनीय है कि बीते साल सितंबर महीने में राष्ट्रीय राजधानी में एक आवासीय इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हुए थे. तब राहतकार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), दिल्ली पुलिस की टीम और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को बुलाना पड़ा था.