Delhi Shocker: बवाना में कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महाल के भांजे की हत्या, पुलिस ने जताई गैंगवार की आशंका
Representational Image | PTI

नई दिल्ली, 27 जून : दिल्ली में सरेआम कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महाल के भांजे की हत्या कर दी गई है. दिल्ली के बवाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान मंजीत महाल के भांजे दीपक के रूप में हुई, जो सुबह टहलने के लिए निकला था. इस घटना में हत्याकांड में गैंगवार का संदेह जताया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच की है. दो हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और दीपक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. उन्होंने कई राउंड फायर किए थे. मौके पर ही दीपक की मौत हो गई. दीपक को निशाना बनाकर हमला किया गया, जिसमें उसकी बेटी भी घायल हो गई. हमले के समय दीपक के साथ मॉर्निंग वॉक पर उसकी बेटी भी थी. गोलीबारी में उसकी बेटी के हाथ में चोट आई है. हालांकि वो खतरे से बाहर है. यह भी पढ़ें : राजनाथ ने चीनी समकक्ष से मुलाकात की; जटिल मुद्दों को सुव्यवस्थित तंत्र के तहत सुलझाने का आह्वान किया

पुलिस ने बताया कि दीपक को 7-8 घाव लगे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक गोलियों की सही संख्या का पता नहीं चलेगा. जांच में सामने आया है कि दीपक की हत्या करने के बाद हमलावर आगे की ओर बढ़े थे, लेकिन वो फिर वापस लौटकर आए और दोबारा भी दीपक को गोली मारी. उसके बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, मृतक दीपक कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महाल का भांजा था, हालांकि उसकी खुद की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं थी.

घटना में पुलिस को संदेह है कि ये हत्या इलाके में चल रही गैंगवार का हिस्सा हो सकती है. पुलिस ने बताया कि दो हमलावरों में से एक की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही ये स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या के पीछे असल वजह क्या थी.