Delhi Shocker: 5 साल के मासूम की हत्या का खुलासा, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

आउटर नॉर्थ जिला पुलिस ने 5 वर्षीय मासूम बच्चे की निर्मम हत्या के मामले का खुलासा महज 24 घंटे के भीतर कर लिया है. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला आरोपी ड्राइवर नीटू सहाय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए हैं दरअसल, 21 अक्टूबर को दोपहर करीब 3:30 बजे एनआईए थाने में एक बच्चे के अपहरण की कॉल प्राप्त हुई थी, जिसे आगे की जांच के लिए नरेला थाने में ट्रांसफर किया गया.

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर : आउटर नॉर्थ जिला पुलिस ने 5 वर्षीय मासूम बच्चे की निर्मम हत्या (Murder) के मामले का खुलासा महज 24 घंटे के भीतर कर लिया है. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला आरोपी ड्राइवर नीटू सहाय (Driver Neetu Sahay) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए हैं दरअसल, 21 अक्टूबर को दोपहर करीब 3:30 बजे एनआईए थाने में एक बच्चे के अपहरण की कॉल प्राप्त हुई थी, जिसे आगे की जांच के लिए नरेला थाने में ट्रांसफर किया गया. जांच के दौरान यह पता चला कि शिकायतकर्ता का 5 वर्षीय बेटा अपने घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था. तलाश के दौरान बच्चे का शव पास ही रहने वाले ड्राइवर नीटू के कमरे से बरामद हुआ.

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास 7-8 चैंपियन वाहन हैं और दो ड्राइवर नीटू और वसीम उसके यहां काम करते थे. बीती शाम दोनों ड्राइवर शराब के नशे में आपस में भिड़ गए थे, जिसमें नीटू ने वसीम को मारा-पीटा. जब वसीम ने मालिक से शिकायत की, तो शिकायतकर्ता ने नीटू को डांटा और 2-4 थप्पड़ भी मारे. इसी बात से गुस्से में आकर नीटू ने बदला लेने की ठान ली. अगले दिन उसने बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने किराए के कमरे में ले गया और वहां ईंट व चाकू से उसकी हत्या कर दी. घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में नरेला थाने में एफआईआर संख्या 700/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : MP: मशहूर इन्फ्लुएंसर से 50 लाख रुपये की ठगी, साइबर जालसाजों ने दी अकाउंट बैन करने की धमकी

घटना की गंभीरता को देखते हुए आउटर नॉर्थ जिले के डीसीपी के निर्देश पर संयुक्त टीम गठित की गई. सभी टीमों को बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अंतरराज्यीय बॉर्डरों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए. तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की लोकेशन मालका गंज क्षेत्र में ट्रेस की गई. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी नीटू सहाय को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया.

गहन पूछताछ में आरोपी नीटू सादय उर्फ नीटू सहाय ने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से नरेला, दिल्ली के गोगा मोड़ स्थित न्यू सनौठ कॉलोनी में किराए के कमरे में रह रहा था. वह पेशे से ड्राइवर है और पहले शिकायतकर्ता के चैंपियन वाहन को चलाता था, लेकिन करीब एक माह पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. नीटू शराब पीने का आदी और झगड़ालू प्रवृत्ति का व्यक्ति है. 20 अक्टूबर को शिकायतकर्ता से झगड़े के बाद उसने बदला लेने की धमकी दी थी. इसी रंजिश में उसने बच्चे की हत्या की. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से खून से सने कपड़े बरामद किए हैं. आगे की जांच व अन्य बरामदगी की कार्रवाई जारी है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\