Delhi Shocker: नेब सराय इलाके में घर में फंदे से लटका मिला महिला का शव

साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में 20 वर्षीय एक महिला अपने घर में पंखे से लटकी मिली. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मृतका की पहचान प्रियंका के रूप में हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

नई दिल्ली, 18 अप्रैल: साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में 20 वर्षीय एक महिला अपने घर में पंखे से लटकी मिली. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मृतका की पहचान प्रियंका के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, मामला सोमवार को तब सामने आया, जब शाम करीब 7.40 बजे हर्ष (21) नाम के व्यक्ति का फोन आया कि उसकी पत्नी ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली है. यह भी पढ़ें: UP Shocker: मोटरसाइकिल सवार युवकों ने छात्रा की गोली मारकर हत्या की

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, कार्रवाई करते हुए, एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और महिला को छत के पंखे से साड़ी से लटका हुआ पाया। वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. अधिकारी ने कहा, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स ले जाया गया है. पूछताछ में पता चला है कि दोनों ने छह महीने पहले शादी की थी. एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) जांच चल रही है.

Share Now

\