Delhi Shocker: स्कूल में हैवानियत! बच्चे के प्राइवेट पार्ट में दोस्तों ने बांधा नायलॉन का धागा, जख्मी हुआ मासूम
दक्षिणी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के छात्रों ने आठ वर्षीय साथी सहपाठी के प्राइवेट पार्ट को धागे से बांध दिया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, "बालक किदवई नगर के अटल आदर्श स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता है.
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर : दक्षिणी दिल्ली (Delhi) के एक सरकारी स्कूल के छात्रों ने आठ वर्षीय साथी सहपाठी के प्राइवेट पार्ट को धागे से बांध दिया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, "बालक किदवई नगर के अटल आदर्श स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता है. नाइलोन टाइप का एक धागा उसके साथी छात्रों द्वारा उसके गुप्तांग पर बांधा गया था और बच्चे के माता-पिता द्वारा 28 दिसंबर को नहाने के दौरान उसकी जांच की गई थी."
अधिकारी ने कहा, "माता-पिता बच्चे को अस्पताल ले गए और अस्पताल से एक पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) बनाया गया, जिसके बाद एक पुलिस टीम को अस्पताल भेजा गया." यह भी पढ़ें : Maharashtra: शिरडी जा रहे मुंबई के दंपती की सड़क हादसे में मौत, तीन वर्षीय बेटी बची
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, बच्चा निगरानी में है और उसकी स्थिति सामान्य है. कथित व्यक्तियों की पहचान करने के लिए पुलिस टीम बच्चे के साथ आज (शनिवार) स्कूल जाएगी. आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है.