नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर राजधानी दिल्ली (Delhi) में किसानों के ट्रैक्टर रैली (Farmers’ Tractor Rally) के दौरान जमकर उपद्रव हुआ. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टरों के साथ राजधानी दिल्ली में घुसे, कई जगहों पर पुलिस के साथ भिड़ंत की तस्वीरें भी सामने आई. ITO से शुरू हुआ हुड़दंग लालकिले तक चला. लालकिला में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया. प्रदर्शनकारियों ने लालकिले पर जाकर निशान साहिब का झंडा भी फहराया. पूरे बवाल के बाद अब दिल्ली पुलिस हिंसा के दोषियों को ढूंढने में लगी है. दिल्ली पुलिस सोर्स के अनुसार किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 15 FIR दर्ज की गई हैं.
हिंसा के बाद आज लाल किला मेट्रो स्टेशन के प्रवेश/ निकास द्वार बंद हैं. जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार बंद हैं. लाल किले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा की दृष्टी से गृह मंत्रालय ने दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट बंद करवाया है. Farmers Protest: किसानों के हिंसक प्रदर्शन के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट, CM मनोहर लाल खट्टर ने मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित करने का दिया आदेश.
लाल किले पर बढ़ाई गई सुरक्षा:
Delhi: Security tightened at Red Fort in the national capital.
A group of protestors climbed to the ramparts of the fort and unfurled flags yesterday. pic.twitter.com/ovGx9mugzS
— ANI (@ANI) January 27, 2021
गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि तीन जिलों - पलवल, सोनीपत और झज्जर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश शांति और लोक-व्यवस्था की किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए जारी किया गया है. यह आदेश 27 जनवरी की शाम पांच बजे तक लागू रहेगा.
पूरे मामले में संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि, "उनका हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है, ट्रैक्टर रैली में उपद्रवी घुस गए थे जिन्होंने पूरा बवाल किया है." गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में जबरन कूच कर दिया.
गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, नांगलोई समेत दिल्ली के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने हुड़दंग किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले दागे. इस पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर के जरिए हमला दिल्ली पुलिस की गाड़ियों पर हमला किया, तोड़फोड़ की.
राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को भड़की हिंसक झड़पों में कम से 83 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनका इलाज जारी है. वहीं मध्य दिल्ली में आईटीओ चौराहे के पास ट्रैक्टर पलट जाने से एक किसान की भी जान चली गई.