दिल्ली के सभी स्कूल 31 जुलाई तक रहेंगे बंद, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान
मनीष सिसोदिया (Photo Credit- ANI)

नई दिल्ली: कोरोना संकट (Corona Crisis) के चलते देश की राजधानी दिल्ली में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा है कि दिल्ली में 31 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली में स्कूलों को पुनः खोलने संबंधी योजना पर आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. मनीष सिसोदिया ने कहा, 'स्कूलों को फिर से खोलना सिर्फ तकनीकी काम नहीं है, यह रचनात्मक कार्य है जो स्कूलों को नई और बड़ी भूमिका देगा. दिल्ली में स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे.'

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने स्कूलों को फिर से कैसे खोला जाए, इस विषय पर शिक्षा निदेशालय की बैठक के बाद यह घोषणा की. इससे पहले जारी किए गए आदेश में राजधानी के स्कूलों को 30 जून तक बंद करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन शुक्रवार की शाम मनीष सिसोदिया ने बताया कि अब 31 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे. यह भी पढ़ें- दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से आज होंगे डिस्चार्ज. 

दिल्ली में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-

बता दें कि देश भर में कोरोना संक्रमण के चलते 23 मार्च से सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा. संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद शैक्षणिक संस्थान खुल जाएं. डॉ रमेश पोखरियाल ने एक इंटरव्यू में यह बात कही.

मनीष सिसोदिया ने आगे आने वाली बड़ी मुसीबत के बारे में चेतावनी देते हुए मंगलवार को कहा कि दिल्ली में जुलाई के अंत तक कोविड-19 के साढ़े पांच लाख मामले हो सकते हैं, लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि दिल्ली में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण नहीं है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली में जुलाई अंत तक 80,000 बेड की जरूरत पड़ेगी.