Coronavirus in Delhi: राजधानी दिल्ली में आज COVID-19 के 1,450 नए मामले सामने आए, 16 की मौत
देश में कोरोना वायरस महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली में रविवार यानि आज कोविड-19 के 1 हजार 4 सौ 50 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1 हजार 2 सौ 50 लोग डिस्चार्ज/रिकवर/माइग्रेटेड हुए हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार यानि आज कोविड-19 (COVID-19) के 1 हजार 4 सौ 50 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1 हजार 2 सौ 50 लोग डिस्चार्ज/रिकवर/माइग्रेटेड हुए हैं. वहीं 16 मरीजों की औत हुई है. राज्य में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 61 हजार 4 सौ 66 हो गई है. इनमें से 1 लाख 45 हजार 3 सौ 88 लोग पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं, वहीं 4 हजार 3 सौ लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान समय में 11 हजार 7 सौ 78 है.
इसके अलावा दिल्ली सरकार (Government of Delhi) के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में आज 6 हजार 2 सौ 61 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट और 12 हजार 4 सौ 70 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. राजधानी दिल्ली में अबतक कुल 14 लाख 31 हजार 94 टेस्ट किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली सरकार सोमवार से भवन निर्माण कार्य श्रमिकों का पंजीकरण अभियान शुरु करेगी
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीते शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 1 हजार 4 सौ 12 नए मामले सामने आए थे, जबकि इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 14 लोगों की मौत गई थी.
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोविड-19 के मामले रविवार यानि आज 30 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं. देश में आज कोरोना के 69 हजार 2 सौ 39 नए मामले सामने आए, जबकि इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 9 सौ 12 लोगों की मौत हो गई. इन नए मामलों के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 56 हजार 7 सौ 6 हो गई है. वहीं कुल मामलों की संख्या 30 लाख 44 हजार 9 सौ 41 हो गई है. इनमें से 7 लाख 7 हजार 6 सौ 68 लोगों का उपचार चल रहा है और 22 लाख 80 हजार 5 सौ 66 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं.