दिल्ली-एनसीआर में लोगों का सांस लेना हुआ फिर से दूभर, वायु गुणवत्ता पहुंची 'गंभीर श्रेणी' में

देश की राजधानी दिल्ली समेत उसके सटे हुए राज्यों में मंगलवार यानि आज भी वायु की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में है. कुछ दिनों पहले किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाने और वायु की गति में कमी की वजह से इन क्षेत्रों में हालात और तेजी से बिगड़े हैं.

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और लोधी रोड का एयर क्वालिटी इंडेक्स 'अत्यंत खराब' (Photo Credits: ANI)

देश की राजधानी दिल्ली समेत उसके सटे हुए राज्यों में मंगलवार यानि आज भी वायु की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में है. कुछ दिनों पहले किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाने और वायु की गति में कमी की वजह से इन क्षेत्रों में हालात और तेजी से बिगड़े हैं. राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम ( Jawaharlal Nehru Stadium) और लोधी रोड (Lodhi road) के आसपास के क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 382 पर है जो कि 'अत्यंत खराब' की श्रेणी में आता है.

वहीं बात करें रोहिणी और आनंद विहार के बारे में तो यहां के हालात 'गंभीर' श्रेणी में चल रहे हैं. मंगलवार सुबह यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) क्रमशः 440 और 441 पर है. वहीं राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) शहर में वसुंधरा (Vasundhar) क्षेत्र की एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 'गंभीर' श्रेणी में है. यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 455 है.

यह भी पढ़ें- प्रदुषण का कहर: गुरुग्राम और फरीदाबाद में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 5 नवंबर तक रहेंगे बंद

बता दें इससे पहले बीते सोमवार को दिल्ली का सकल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शाम चार बजे 360 था, जो रविवार को 321 के मुकाबले अधिक है. AQI नेहरू नगर (406), अशोक विहार (402), रोहिणी (414), विवेक विहार (406), वजीरपुर (409), बवाना (414), मुंडका (413) और आनंद विहार (412) में गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था.

बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब', 401-500 के बीच 'गंभीर' और 500 के पार 'बेहद गंभीर' के श्रेणी में आता है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\