Delhi Mundka Fire: दिल्ली मुंडका अग्निकांड में 27 मृतकों में से सिर्फ 7 की हुई पहचान, सरकार ने कहा- बाकी का DNA टेस्ट होगा
पुलिस ने शुक्रवार की भीषण आग में जलकर खाक हुई इमारत से बरामद किए गए 27 शवों में से 7 की पहचान कर ली है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. तानिया भूषण, मोहिनी पाल, यशोदा देवी, रंजू देवी, विशाल, ²ष्टि और कैलाश ज्ञानी के शवों की अब तक पहचान हो चुकी है.
Delhi Mundka Fire: पुलिस ने शुक्रवार की भीषण आग में जलकर खाक हुई इमारत से बरामद किए गए 27 शवों में से 7 की पहचान कर ली है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. तानिया भूषण, मोहिनी पाल, यशोदा देवी, रंजू देवी, विशाल, ²ष्टि और कैलाश ज्ञानी के शवों की अब तक पहचान हो चुकी है. बाकी 20 की पहचान अभी बाकी है. इस बीच, आग की घटना के समय इमारत के अंदर मौजूद लोगों के परिजन अभी भी अनजान हैं और अपने प्रियजनों को खोजने में असमर्थ हैं.
घटना के बाद से कथित तौर पर 24 महिलाएं और 5 पुरुष अभी भी लापता हैं। बिहार के सहरसा के मनोज ठाकुर ने आईएएनएस को बताया कि वह अपनी पत्नी सोनी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जो घटना के वक्त इमारत में मौजूद थी. उन्होंने कहा कि सोनी ने आग की सूचना देने के लिए उन्हें फोन किया था, लेकिन उसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया. यह भी पढ़े: Delhi Mundka Fire: लापता लोगों के परिजन आंसू और अनिश्चितता में डूबे
वहीं चिंतित पति ने कहा, "हम उसका पता लगाने के लिए एक-एक चौकी की ओर बढ़ रहे हैं. संजय गांधी अस्पताल में पूरी रात अफरा-तफरी का माहौल रहा, जहां घटना के बाद शवों को ले जाया गया जहां लोग अपने प्रियजनों का पता लगाने के लिए उमड़ पड़े.
अस्पताल के एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "मैं यहां पिछले 12 घंटे से बैठा हूं और मुझे नहीं पता कि मेरी पत्नी कहां है। हमें अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है.
एक अन्य लापता व्यक्ति के परिजनों ने कहा कि समाचार देखते हुए उन्हें घटना के बारे में पता चला और तब से वे अपने रिश्तेदार की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं. लोगों को उनके लापता रिश्तेदारों का पता लगाने में सहायता के लिए अस्पताल में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है.