राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौंसले बुलंद, दिनदहाड़े 4 चार साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश, मां ने ऐसे बचाई बेटी की जान: देखें VIDEO

देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश इतने बेखौफ हैं, उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है. मंगलवर की सुबह दिल्ली की शकरपुर इलाके में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां एक घर के बाहर खेल रही एक चार साल की बच्ची का बाइक सवार बदमाशों ने किडनैप करने की कोशिश की. लेकिन मां की जबाजी के चलते वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. इस बीच घर के बाहर लगे सीसीटीवी में उनकी वारदात कैद हो गई.

दिल्ली में बच्ची की अपरहण की कोशिश (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बदमाश इतने बेखौफ हैं कि उन्हें पुलिस का कोई डर ही नहीं है. मंगलवर की सुबह दिल्ली की शकरपुर इलाके में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां  घर के बाहर खेल रही एक चार साल की बच्ची का बाइक सवार बदमाशों ने किडनैप करने की कोशिश की. लेकिन मां की जाबाजी के चलते वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. इस बीच घर के बाहर लगे सीसीटीवी (CCTV)  में उनकी वारदात कैद हो गई.

सीसीटीवी में आप देख सकते है कि घर के पास खेल रही बच्ची के पास हेलमेंट लगाए एक बाइक पर दो बदमाश पहुचते है. घर के पास खेल रही बच्ची का अपहरण करने की कोशिश करते हैं. तभी बच्ची की मां की नज़र बदमाशों पर पड़ गई और मां बदमाशों पर टूट पड़ी. वे बच्ची को लेकर फारार होते इसी बीच उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो बाइक से गिर गए. जिसके बाद मां ने बच्ची को बदमाशों के चुंगल से छुड़ाया. इसके बाद वे भागने लगे. लेकिन आगे कुछ दूर जाने के बाद लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वे हथियार की मदद से लोगों को धमकाकर वहां से फरार हो गए. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद बस स्टैंड पर मां के पास सो रही 8 महीने की बच्ची का अपहरण, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, देखें वीडियो

देखें वीडियो:

वहीं घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि इस अपहरण की साजिश बच्ची के चाचा ने ही रची थी. जिसके लिए लड़कों को हायर किया था. प्रॉपर्टी डिस्प्यूट के चलते बच्ची के अपहरण की साजिश रची  गई. वहीं बदमाशों को लेकर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से वह जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

 

Share Now

\