Delhi Shocker: दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक नाबालिग लड़के ने अपनी 84 वर्षीय बुजुर्ग दादी (Grandmother) की हत्या करके मार डाला. हत्या (Murder) के पीछे की वजह सिर्फ इतना है कि उसने अपने किसी दोस्त से पैसे उधर लिए हैं. जिन पैसों को उसके दोस्त मांग रहे है. ऐसे में दोस्तों को पैसे वापस देने के लिए दादी से पैसे मांगे. ताकि उनके पैसे को वह लौटा सके. लेकिन दादी ने उसे पैसे देने मना कर दिया. इसके बाद उसने अपनी दादी की गला रेतकर हत्या करके घर में पैसा रखे करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम माया देवी है. वह शालीमार बाग (Shalimar Bagh) के बीएस ब्लाक में स्थित फ्लैट में पहली मंजिल पर अकेली रहती थीं. महिला ने अपनी प्रॉपर्टी बेचकर सभी बच्चों को बांटकर वह बीएस ब्लाक में अकेले रहती है. उसका पोता उसके फ्लैट पर आना- जाना था. वह अपनी दादी से पैसे मांगे. पैसे नहीं देने पर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रही है. साजिश के तहत उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गला रेट कर हत्या कर दी. इसके बाद दादी के घर से 1 लाख 50 हजार लूटकर अपना कर्जा चुकाया. यह भी पढ़े: Delhi: शराब खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक ने दादा-दादी की हत्या की, शव को घर के 2 कमरों में छिपाया
हत्या के बाद पुलिस ने महिला के बिल्डिंग में लगे CCTV को खंगाला तो पता चल कि रात को करीब साधे नौ बजे घर में दाखिल होते हैं. इसके बाद करीब 11; 20 बजे घर बाहर जाता है. इसके 12:20 बजे घर में फिर से प्रवेश करता है. इसके कुछ समय बाद वह चला जाता है.
फिलहाल पुलिस ने नाबालिग आरोपी और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने सर्जिकल ब्लेड, नाबालिग के खून से सने कपड़े, लूटे गए पैसों में 50 हजार रुपए, स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है. दिल्ली पुलिस इस मामले में मृतिका के पोते के चार दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है.