Delhi Shocker: राजौरी गार्डन में ढाबे पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, खाने में देरी को लेकर हुई थी बहस
राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. राजौरी गार्डन इलाके में एक ढाबे पर खाना ऑर्डर करने के बाद डिलिवरी में हुई देरी को लेकर हुए झगड़े में होटल मालिक और अन्य लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. राजौरी गार्डन इलाके में एक ढाबे पर खाना ऑर्डर करने के बाद डिलिवरी में हुई देरी को लेकर हुए झगड़े में होटल मालिक और अन्य लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान युवक पर लात घूसे, डंडे के साथ कबाब बनाने में इस्तेमाल होने वाले रॉड का भी प्रयोग किया गया. पुलिस ने इस मामले में ढाबे के दो मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान 29 वर्षीय हरनीत सिंह सचदेवा के रूप में हुई है.
Viral Video: भीड़ ने गोल्ड चेन स्नैचर की जमकर की पिटाई, पीटने के बाद उसे नचाया.
खाने में देरी पर हुआ विवाद
बुधवार की सुबह पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक को मृत अवस्था में लाया गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि हरनीत नामक यह युवक 'काफिला' नामक ढाबे पर गया था, जहां उसने खाना ऑर्डर किया. जब खाना देने में देरी हुई, तो हरनीत और ढाबे के स्टाफ के बीच कहासुनी हो गई. ढाबे के स्टाफ ने मालिकों, केतन नरूला और अजय नरूला, को बुला लिया. इसके बाद, हरनीत और उसके दोस्तों के बीच ढाबे के मालिकों के साथ मारपीट शुरू हो गई. पुलिस के अनुसार, इस झगड़े के बाद हरनीत के दोस्त उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मां ने घटना को किया याद
हरनीत की मां ने बताया, "वह शाम 7 बजे घर से निकला था और रात 3:30 बजे उसने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की थी. उसने कहा कि बारिश हो रही है और वह जल्द ही घर आ जाएगा. इसके बाद सुबह 4:23 बजे हमें उसके दोस्त का फोन आया कि हरनीत को चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब हम पहुंचे, तो वह जा चुका था."
ढाबे के मालिक गिरफ्तार, आगे की जांच जारी
पुलिस ने ढाबे के मालिकों, केतन और अजय नरूला, को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ढाबा उस वक्त कैसे खुला था और क्या वहां किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां चल रही थीं.