राजधानी दिल्ली के भजनपुरा में घर से 5 शव बरामद- लाश 4 से 5 दिन पुरानी

देश की आर्थिक राजधानी दिल्ली (Delhi) के भजनपुरा (Bhajanpura) इलाके में एक घर से पांच लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल अभी मौत की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. जो मामले की जांच कर रही है. पांच लोगों में तीन बच्चें शामिल हैं. रिपोर के मुताबिक लाश तकरीबन 4 से पांच दिन पहले की है. घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

शव की प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

देश की आर्थिक राजधानी दिल्ली (Delhi) के भजनपुरा (Bhajanpura) इलाके में एक घर से पांच लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल अभी मौत की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. जो मामले की जांच कर रही है. पांच लोगों में तीन बच्चें शामिल हैं. रिपोर के मुताबिक लाश तकरीबन 4 से पांच दिन पहले की है. घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल अभी तक यह भी नहीं साफ हो पाया कि यह हत्या है या आत्महत्या. लाशों की पहचान शंभू, सुनिता और तीन बच्चों के रूप में हुई है. जिन बच्चों की लाश मिली है उनकी उम्र 18, 16 और 12 के बीच है.

रिपोर्ट के अनुसार 43 साल का मृतक शंभूनाथ बैटरी रिक्शा चलाता था. कुछ दिनों पहले पूरा भजनपुरा में एक किराए के मकान में रहने आया था. कुछ दिनों से घर का दरवाजा बंद था. उसके बाद घर से बदबू आने लगी. तो पड़ोस के लोगों ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो अंदर से घर का दरवाजा बंद था. जिसके बाद पुलिस को घर के पीछे बने दरवाजे से अंदर जाना पड़ा. अंदर जाने के बाद पुलिस ने देखा सभी की मौत हो गई थी.

Delhi: Five people found dead at a house in Bhajanpura.More details awaited

याद आया बुराड़ी कांड

बुराड़ी इलाके के एक घर से मिले 11 शवों ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया था. जिसमें नारायणी देवी(77), उसके दो बेटों भवनेश (50) और ललित(45), उसकी बहुएं सविता(48) और टीना(42), उसकी बेटी प्रतिभा(57) के साथ ही प्रियंका(33), नीतू(25), मोनू(23) ध्रुव(15) और शिवम(15) की लाश लटकी हुई मिली थी.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\