दिल्ली में भीषण हादसा: सड़क पर चलती कार में जिंदा जल गई मां व दो बेटियां

डीसीपी (पूर्वी दिल्ली) जसमीत सिंह ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाली दोनों बच्चियों की उम्र दो साल और पांच साल है. पुलिस ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना शाम करीब साढ़े छह बजे मिली थी. डीसीपी ने बताया कि जांच में यह पता चला कि उपेंद्र कार चला रहा था

दिल्ली में भीषण हादसा: सड़क पर चलती कार में जिंदा जल गई मां व दो बेटियां
हादसे की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट - ANI )

दिल्ली के अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास उस वक्त हाहाकार मच गया. जब कार अचानक धूं-धूं कर के जल उठी. इस हादसे में 34 वर्षीय एक महिला समेत उसकी दो नाबालिग बेटियों की जलने से मौत हो गई. वहीं शरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह सीएनजी कीट में शॉट शर्किट भी हो सकती है. फिलहाल घटना के बाद मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि शाम 6:33 मिनट पर रविवार शाम को परिवार के चार लोग कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. उसी वक्त अचानक कार में आग लग गई. इस दौरान कार में सवार पति ने अपने बगल की सीट पर बैठी बच्ची को निकाल लिया. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पलक झपकते ही पूरी कार को अपने चपेट में ले लिया. घटना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और फिर मशक्कत के बाद मृतकों के शव को निकाला गया.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: इलेक्शन के दौरान देश में सबसे पॉवरफुल होगा यह शख्स, जो कर सकता है PM मोदी और राहुल गांधी पर भी कार्रवाई

डीसीपी (पूर्वी दिल्ली) जसमीत सिंह ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाली दोनों बच्चियों की उम्र दो साल और पांच साल है. पुलिस ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना शाम करीब साढ़े छह बजे मिली थी. डीसीपी ने बताया कि जांच में यह पता चला कि उपेंद्र कार चला रहा था और वह अगली सीट पर बगल में बैठी अपनी एक बेटी के साथ वाहन से बाहर निकलने में कामयाब रहा. हालांकि, पिछली सीट पर बैठी उसकी पत्नी और दो बेटियां बाहर नहीं आ सकीं. (भाषा इनपुट )


संबंधित खबरें

Ajay Kumar UPSC New Chairman: यूपीएससी के नए चेयरमैन बने अजय कुमार, पूर्व रक्षा सचिव को मोदी सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी; जानें हैं कौन

Kolkata Fatafat Result Today: कोलकाता FF फटाफट का रिजल्ट घोषित, देखें आज कौन बना विजेता

सावधान! बालकनी में गमला रखने पर होगी FIR, फ्लैट मालिक भी होंगे जिम्मेदार, नोएडा अथॉरिटी ने दी चेतावनी

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज

\