दिल्ली: बवाना में बैग में मिली अज्ञात महिला की लाश, पुलिस जांच में जुटी
मिली जानकारी के मुतबिक पुलिस को करीब 7 बजे बैग में लाश मिलने की सूचना मिली थी. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के अनुसार महिला की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है.
नई दिल्ली: राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार सुबह दिल्ली के बाहरी इलाके में महिला की लाश मिली. महिला की लाश से इलाके में सनसनी फैल गई. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार बाहरी दिल्ली के बवाना (Bawana) स्थित पूण्ठ कलां के पास यह लाश एक बैग में बंद मिली है. मिली जानकारी के मुतबिक पुलिस को करीब 7 बजे बैग में लाश मिलने की सूचना मिली थी. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के अनुसार महिला की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है.
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. महिला की हत्या के कारणों और अपराधी के बारे में पुलिस को अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा है. मामले की जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या तीन से चार दिन पहले हुई है.
यह भी पढ़ें- बिहार: पटना में नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, मुख्य आरोपी सहित तीन लोग गिरफ्तार.
बैग में मिली अज्ञात महिला की लाश-
बवाना के आस-पास के इलाकों में पुलिस लगातार जांच में जुटी है. फोरेंसिक टीम की जांच भी जारी है. मामले में अधिक जानकरी की प्रतीक्षा है.