Delhi Auto Cab Drivers Strike: Ola-Uber के विरोध में दिल्ली-एनसीआर में दो दिन तक ऑटो-टैक्सी की हड़ताल
Delhi Auto Cab Drivers Strike (img: tw)

नई दिल्ली, 22 अगस्त : दिल्ली-एनसीआर में ऑटो-टैक्सी चालकों ने गुरुवार से दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. उन्होंने ओला-उबर के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया है. ऑटो-टैक्सी चालक एसोसिएशन का कहना है ओला-उबर के कारण उनकी कमाई पर असर पड़ रहा है.

ऑटो-टैक्सी की हड़ताल पर टैक्सी चालकों की प्रतिक्रिया सामने आई है. टैक्सी चालक सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार के लिए हड़ताल की अपील की गई है. ओला-उबर में जो गाड़ी चलती है, उसके चलते हमारी गाड़ी नहीं चल पा रही है. हमें यूनियन की तरफ से आदेश आया है. उनका कहना है कि पहले सीएनजी 40 प्रति लीटर थी, लेकिन आज 70 से ऊपर है. किराया हमारा बढ़ाया नहीं है और 9 रुपये प्रति किलोमीटर का रेट हमें ओला-उबर से मिल रहा है, जबकि 15 रुपये प्रति किलोमीटर का रेट होना चाहिए. यह भी पढ़ें : अमित शाह ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री साहा से बात की, बाढ़ स्थिति का जायजा लिया

उन्होंने कहा, “ओला-उबर कंपनी अपना कमीशन तो पूरा ले रही है, लेकिन चालकों को ज्यादा कमीशन नहीं मिल रहा है. हमें घाटा हो रहा है और इस कारण गाड़ी की मेंटेनेंस का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है. हम लोग 10 से 15 घंटे तक काम करते हैं. तब जाकर 800 या 900 रुपए दिन में बच पाते हैं. हमारी यही मांग है कि किराया बढ़ाया जाए.”

वहीं, ऑटो चालक संजय शर्मा ने कहा, “हमें ओला, उबर और रैपिडो से बहुत दिक्कतें आ रही हैं. ऐप खोलने पर ऑटो का किराया कैब से ज्यादा दिखाई देता है. इस कारण सवारियां ऑटो को बुक नहीं करती, बल्कि वे बाइक सर्विस का इस्तेमाल करती हैं. इसलिए बाइक सर्विस को भी बंद किया जाए.”