दिल्ली: राजधानी में बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, एनसीआर सहित गाजियाबाद तक स्थिति गंभीर, सीएम केजरीवाल ने स्कूली छात्रों को बांटे मास्क
शुक्रवार सुबह दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 500 तो पीएम 10 का स्तर भी 500 पर पहुंच गया. एक्यूआई का 300 से ऊपर होना बेहद खराब माना जाता है. जानकारों की मानें तो ये खतरनाक स्थिति है, वहीं अगले कुछ दिन तक इससे राहत के आसार भी दिखाई नहीं दे रहे हैं.
नई दिल्ली: राजधानी सहित एनसीआर की जहरीली हवा से जनता बेहाल है. आसमान में पसरी धुंध की चादर से दिल्ली (Delhi) वासियों का दम घुट रहा है. धुंध के चलते धूप नजर नहीं आ रही है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) धुंध की वजह से बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. शुक्रवार सुबह दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 500 तो पीएम 10 का स्तर भी 500 पर पहुंच गया. एक्यूआई का 300 से ऊपर होना बेहद खराब माना जाता है. जानकारों की मानें तो ये खतरनाक स्थिति है, वहीं अगले कुछ दिन तक इससे राहत के आसार भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. दिल्ली में दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर सीवीयर कंडीशन (Severe Category) में पहुंच गया है. राजधानी के आसपास के इलाके भी गैस चैंबर बने हुए हैं. गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी स्थिति बेहद खराब है.
आंनद विहार का एक्यूआई भी 500 पार पहुंच गया है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बेहद खराब और 401 से 500 को गंभीर और 500 से ऊपर को अति गंभीर आपात स्थिति की श्रेणी में रखा जाता है.
यह भी पढ़ें- Air Pollution: खराब हवा उत्तर भारत में जिंदगियां 7 साल घटा रही.
सीवीयर कंडीशन में पहुंचा राजधानी का प्रदूषण-
राजधानी में एयरपोर्ट, लोधी रोड, आईआईटी दिल्ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी, मथुरा रोड, आनंद विहार, गाजियाबाद और नोएडा में प्रदूषण का स्तर गंभीर है. यूपी के नोएडा में भी एक्यूआई पीएम 2.5 का स्तर 514 और पीएम 10 का स्तर 540 है.
गाजियाबाद में भी स्थिति गंभीर-
दिल्ली के प्रदूषण पर राजनितिक जंग भी जारी है. बीजेपी जहां इसे केजरीवाल सरकार की नाकामी बता रही है वहीं सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी हरियाणा की बीजेपी और पंजाब की कांग्रेस सरकार को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है. आप का कहना है कि समय रहते दोनों ही राज्यों में सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए कारगर कदम नहीं उठाए.
धुंध की मोटी चादर-
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को स्कूली छात्रों को एक कार्यक्रम में मास्क बांटे. बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम ने घोषणा की थी की शुक्रवार से उनकी सरकार मास्क बांटना शुरू करेगी. केजरीवाल ने कहा था, "हम मास्क बांटना शुरू करेंगे और अगले 1 हफ्ते के अंदर सभी घरों में मास्क पहुंच जाएंगे." उन्होंने बताया ये मास्क बढ़िया क्वालिटी के N-95 मास्क होंगे जो सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को दिए जाएंगे.