Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी हुई 'बेहद खराब', 11 और 12 दिसंबर को बारिश के साथ सुधार की संभावना

शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी रही. बारिश के बाद एयर क्वालिटी में सुधार के आसार हैं.

दिल्ली वायु गुणवत्ता (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (System of Air Quality and Weather Forecasting And Research) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी रही. इस बीच, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद सहित कई क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता में गुरुवार को सुधार हुआ था, लेकिन शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता फिर से 'बेहद खराब' श्रेणी में आ गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली और उसके पड़ोसी क्षेत्रों में 11 दिसंबर और 12 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है, जिससे एयर क्वालिटी में सुधार होगा.

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा और हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 97 प्रतिशत रही. अधिकारी ने बताया कि दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 10 बजे तक 362 रहा जो ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में आता है. दिल्ली-एनसीआर में सरकारी संस्थाओं ने ही तोड़े प्रदूषण से जुड़े नियम, CPCB ने भेजा नोटिस. 

ANI अपडेट:

CPCB के अनुसार, एयर क्वालिटी अगर "खराब" श्रेणी में तो यह सांस लेने में तकलीफ का कारण बनता है, जबकि अगर एयर क्वालिटी लंबे समय तक "बेहद खराब" बनी रहे तो इससे सांस की बीमारी हो सकती है. CPCB के अनुसार, गुरुवार को 24 घंटे का औसत AQI गाजियाबाद में 330 रहा, ग्रेटर नोएडा में 322, नोएडा में 310, फरीदाबाद में 300 और गुड़गांव में 217 था. इस पहले, बुधवार को AQI गाजियाबाद में 418, नोएडा में 394, ग्रेटर नोएडा में 404, फरीदाबाद में 395 और गुड़गांव में 296 था.

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई ‘सामान्य’ 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच एक्यूआई ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

Share Now

\