दिल्ली में मुंडका के स्पेयर पार्ट्स फैक्ट्री में आग लगी, फायरब्रिगेड की 26 गाड़ियां मौके पर मौजूद
दिल्ली (Delhi) के मुंडका (Mundka) इलाके में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. आग स्पेयर पार्ट्स फैक्ट्री में आग लगी है. जिसपर काबू पाने के लिए 26 फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पहुंच गई हैं. फिलहाल आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं फैक्ट्री के अंदर से कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने का काम किया जा रहा है. आग की खबर के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद तुरंत इस बात की जानकारी फायरब्रिगेड को दी गई. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है.फैक्टरी में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया है.
दिल्ली (Delhi) के मुंडका (Mundka) इलाके में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. आग स्पेयर पार्ट्स फैक्ट्री में आग लगी है. जिसपर काबू पाने के लिए 26 फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पहुंच गई हैं. फिलहाल आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं फैक्ट्री के अंदर से कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने का काम किया जा रहा है. आग की खबर के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद तुरंत इस बात की जानकारी फायरब्रिगेड को दी गई. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है.फैक्टरी में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया है.
बता दें कि इससे पहले 19 जनवरी को दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में भीषण आग लग गई थी. आग को काबू करने 8 फायरब्रिगेड की गाड़ियों को कड़ी मश्क्क्र करनी पड़ी. स्पेयर पार्ट्स फैक्ट्री में आग लगने के बाद उसपर काबू की कोशिश की जा रही है.
Delhi: 26 fire tenders present at the spare parts factory in Mundka, where a fire has broken out. https://t.co/O8XY1gDSss pic.twitter.com/sidhMphqdo
गौरतलब हो कि पिछले साल रानी झांसी रोड बाजार में आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. इस घटना के को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह अग्निकांड, दिल्ली में आग लगने की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है. इससे पहले 13 जून, 1997 को दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित उपहार सिनेमा में ऐसी ही घटना घटी थी, जिसमें 59 लोगों की जान चली गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे.