रक्षा मंत्री की चीन और पाक को ललकार, कहा- देश के स्वाभिमान पर कभी नहीं आने देंगे चोट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन और पाक को ललकारते हुए कहा- देश के स्वाभिमान पर कभी नहीं आने देंगे चोट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: ANI)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शनिवार को तेलंगाना के डंडीगल में एयरफोर्स अकादमी की संयुक्त स्नातक परेड का निरीक्षण करने के बाद कहा कि भारतीय वायु सेना का एक गौरवशाली इतिहास है. इसने 1971 में लोंगेवाला की लड़ाई से लेकर पिछले साल बालाकोट हवाई हमले तक हमेशा वीरता के एपिसोड प्रदर्शित किए हैं। इन सभी प्रकरणों को हमारे देश के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय माना जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने कर्तव्य के साथ न्याय करेंगे.

रक्षा मंत्री ने चीन-पाकिस्तान को ललकारा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र में भारत-चीन के बीच चल रहे गतिरोध से आप सभी परिचित हैं। कोविड जैसे संकट के समय में चीन का यह रवैया उस देश की नीयत को दिखाता है.दूसरी तरफ पश्चिमी क्षेत्र में हमारा पड़ोसी पाकिस्तान सीमा पर नापाक हरकतें करता रहता है.भारत से अब तक 4 युद्ध हारने के बाद भी वह अभी भी आतंक के माध्यम से छद्म युद्ध लड़ रहा है. उन्होंने उन सुरक्षा बलों की सराहना की जो इन आतंकी प्रयासों का सतर्कता से मुकाबला करते हैं. बालाकोट में भारतीय एयरफोर्स ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ प्रभावी कार्रवाई करके पूरी दुनिया को भारतीय सेना की ताक़त और आतंक के ख़िलाफ़ उसके मज़बूत इरादों से परिचित करा दिया है। अब तो भारत आतंकवादियों के ख़िलाफ़ देश के भीतर ही नहीं बल्कि सीमा पार भी प्रभावी कार्रवाई कर रहा है. यह भी पढ़े: भारत चीन हिंसक झड़प: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित रहेंगी

भारत और चीन के बीच सैन्य और कूटनीतिक चैनल के ज़रिए बातचीत जारी

उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच सैन्य और कूटनीतिक चैनल के ज़रिए बातचीत हो रही है.  मैं फिर से कहना चाहूंगा कि हम संघर्ष नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। मगर देश के स्वाभिमान पर किसी भी तरह की चोट हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम किसी भी स्थिति का मुक़ाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन कई बड़े देशों ने भी किया है। हम किसी भी विवाद का समाधान, शांतिपूर्ण और बातचीत के जरिए ही निकालने में यकीन रखते हैं। हमने यह दिखाया है कि अब यह भारत कोई कमजोर भारत नहीं है। यह एक नया भारत है जो किसी भी तरह के संक्रमण, आक्रामकता या सीमाओं पर किसी भी तरह की एकपक्षीय कार्रवाई का माकूल और मुक्कमल जवाब देने की कूवत रखता है। आज लद्दाख़ में मौजूद हमारी सेनाएं आवश्यक हथियार, इक्विपमेंट, कपड़े और राशन से लैस हैं, तो इसमें भारतीय एयरफोर्स का पूरा योगदान है.

रक्षा मंत्री ने किया एयरफोर्स अकादमी की संयुक्त स्नातक परेड का निरीक्षण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडियन एयरफोर्स एकेडमी की पासिंग आउट परेड में शामिल कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के बीच आकर मुझे बेहद खुशी और गौरव की अनुभूति हो रही है। साथियों, अब आप जिस संगठन के अंग हैं, उसका एक गौरवशाली इतिहास रहा है। देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए भारतीय वायुसेना ने जरूरत पड़ने पर दुश्मनों के हौसले पस्त करने वाले शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि 1961 के गोवा मुक्ति संग्राम से लेकर 65 के भारत-पाकिस्तान युद्ध, 71 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम, 84 के ऑपरेशन मेघदूत, 99 में ऑपरेशन 'सफ़ेद सागर' और हाल ही में बालकोट स्ट्राइक जैसे वीरता के एपिसोड हैं जो न केवल वायुसेना के लिए बल्कि हमारे देश के इतिहास के 'स्वर्ण अध्याय' हैं। हमारे वायु योद्धाओं ने जिस तरह अपना सर्वस्व दांव पर लगाकर देश की आन-बान और शान पर कोई आंच नहीं आने दी, वह अपने आप में एक मिसाल है.

इन अधिकारियों ने भारत का नाम किया ऊंचा

राजनाथ सिंह ने कहा कि इंडियन एयरफोर्स, आर्मी, नेवी, कोस्टगार्ड और हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड के प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देने वाली इस अकादमी ने देश को एक से बढ़कर एक शानदार अधिकारी दिए हैं। इन अधिकारियों ने न केवल अपना, बल्कि भारत का नाम भी ऊंचा किया है। वायुसेना की यह प्रतिष्ठित एकेडमी अपनी गोल्डन जुबली से बस कुछ कदम दूर है, इसलिए हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि अपने राष्ट्र की सुरक्षा, सम्मान और उसके प्रति समर्पण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

अपने देश का प्रहरी होने की ज़िम्मेदारी मिलना बड़े सौभाग्य की बात होती है। मुझे पूरा भरोसा है कि आप इस ज़िम्मेदारी को पूरी मुस्तैदी और ईमानदारी से निर्वाह करेंगे.  आने वाले दिनों में सेना के जिम्मे केवल जल-थल-वायु की रक्षा सीमित नहीं रहेगी.  यह एक ऐसी गतिशील चुनौती होगी जिसके लिए हमें आने वाले दिनों में खुद को तैयार करना होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Perth Scorchers vs Melbourne Renegades BBL 2025 Live Streaming: आज पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट? हार्दिक पांड्या बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान; रिपोर्ट

Ranji Trophy 2024-25 Live Streaming: भारतीय डोमेस्टिक फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का इस दिन होगा आगाज; यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर टॉप पर जमाया कब्जा, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल का ताजा हाल

\