Dawood Ibrahim: पाकिस्तान के कराची में ही रहता है दाऊद इब्राहिम और उसका गैंग, भाई इकबाल कासकर के कबूलनामे में जिक्र

भारत का वॉन्टेड क्रमिनल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम इस वक्त कहां छिपा है. ये सवाल बार-बार उठते रहे हैं. दाऊद पर ढेर सारे ईनामों का ऐलान किया गया है, इसके बाद भी वह फिलहाल इंटेलीजेंस की पकड़ से बाहर है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसके गुर्गों की जानकारी देने पर लाखों का इनाम घोषित किया है. इसी के चलते एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर दाऊद इब्राहिम कहां है ? एनआईए सूत्रों की मानें तो दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में बैठकर अपना पूरा आतंकी नेटवर्क चलाता है. PM Sheikh Hasina India Visit: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना तीन दिवसीय भारत दौरे पर आएंगी

देश में आतंकी मामलों की जांच करने वाली एजेंसी एनआईए ने 3 फरवरी को मुंबई में दाऊद और उसके गुर्गों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसमें कहा गया था कि दाऊद इब्राहिम और उसके साथी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद और अल कायदा से साठगांठ कर आतंकी गतिविधियां चला रहा है. इस मामले में एनआईए ने दाऊद के अलावा छोटा शकील और अन्य सहयोगियों को भी आरोपी बनाया था.

वहीं दूसरी तरफ दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर ने भी पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय और एनसीबी की पूछताछ में कबूल किया था, कि दाऊद इब्राहिम और उनका गिरोह सहित परिवार के अन्य सदस्य पाकिस्तान के कराची में रहते हैं. इकबाल कासकर को उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कई जांच एजेंसियों ने अलग-अलग दाऊद के भाई इकबाल से पूछताछ की थी.

इसके अलावा दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर ने भी ईडी की पूछताछ में जानकारी दी थी कि उसे कई लोगों से पता चला है कि मामा दाऊद इब्राहिम और पत्नी मेहजबीन के पांच बच्चे हैं और सभी पाकिस्तान में ही रहते हैं. हालांकि अलीशाह ने कहा था कि उसका अब दाऊद के परिवार से कोई संबंध नहीं है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों एनआईए ने दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को मुंबई से गिरफ्तार किया था. मई महीने में एनआईए ने मुंबई और ठाणे में डी कंपनी से जुड़े 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी भी की थी.

Share Now

\