इंसानियत शर्मसार: मोबाइल पर ज्यादा समय बिताती थी 16 साल की बेटी, नाराज पिता ने बार-बार किया रेप
विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. 16 साल की नाबालिग छात्रा (Minor Student) अपने ही पिता (Father) की हवस का शिकार बन गई. 42 साल के आरोपी पिता को पुलिस ने रेप (Rape) के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
विशाखापत्तनम, 25 जनवरी: विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा (Minor Student) कथित तौर पर अपने ही पिता (Father) की हवस का शिकार बन गई. 42 साल के आरोपी पिता को पुलिस ने रेप (Rape) के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उसे 23 जनवरी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था. झारखंड की नाबालिग बच्ची को अपहरण के बाद मध्य प्रदेश में 70 हजार में बेचा गया, पुलिस ने मुक्त कराया, 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया
पुलिस के मुताबिक बेटी (Daughter) के मोबाइल फोन (Mobile) पर ज्यादा खर्च करने से नाराज पिता ने उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग पीड़िता ने स्कूल (School) खत्म होने के बाद घर जाने से इनकार कर दिया. जब शिक्षक (Teacher) ने घर न जाने की वजह पूछी तो लड़की ने आपबीती सुनाई.
शिक्षक के पूछने पर लड़की ने बताया कि उसके पिता (Father) लंबे समय से उसका रेप कर रहें हैं. शिक्षक की मदद से बच्ची ने हिम्मत कर स्थानीय पुलिस स्टेशन में अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पिता ने उसके साथ कथित तौर पर कई बार रेप किया.
मोबाइल फोन चलाने की इतनी बड़ी सजा
बताया जा रहा है कि बच्ची मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर ज्यादा समय बिताती थी, जिसकी वजह से उसका पिता नाराज था. गुस्से में आकर वह पिछले कुछ महीने में उसने अपनी नाबालिग बेटी के साथ कई बार रेप (Rape) किया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है.
आरोपी पिता की किडनी खराब, मासूम की मां बीमार
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी दो साल पहले किडनी खराब होने के कारण बीमार पड़ गया था. उसकी पत्नी ने उसे एक किडनी दान की थी. पांच महीने पहले पत्नी बीमार हो गई थी, जिसका मायके में इलाज चल रहा था. मां ने बेटी को उसके पिता की देखभाल के लिए घर पर छोड़ दिया.