ONGC Barge Tragedy: अरब सागर में डूबे बार्ज से बचाए गए 188 लोग, 60 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चक्रवाती तूफान तौकते की चपेट में आए अरब सागर में चलते जहाज बार्ज पी-305 (Barge P305) में सवार कम से कम 60 लोगों के शव बरामद हुए है, जबकि भीषण त्रासदी की चपेट में आए 188 लोगों कोस सुरक्षित बचा लिया गया है. अरब सागर में शेष क्रूमेंबर के लिए खोज और बचाव अभियान चल रहा है.

अरब सागर बार्ज त्रासदी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) की चपेट में आए अरब सागर में चलते जहाज बार्ज पी-305 (Barge P305) में सवार कम से कम 60 लोगों के शव बरामद हुए है, जबकि भीषण त्रासदी की चपेट में आए 188 लोगों कोस सुरक्षित बचा लिया गया है. अरब सागर में शेष क्रूमेंबर के लिए खोज और बचाव अभियान चल रहा है. उत्तराखंड: टिहरी झील में बना 2.5 करोड़ का चलता-फिरता रेस्तरां मरीना पानी में डूबा

भीषण चक्रवाती तूफान तौकते के कारण सोमवार की देर रात बार्ज पी-305 डूब गया. तूफानी अरब सागर में हादसे के वक्त बार्ज पर कुल 261 लोग सवार थे. अरब सागर बार्ज या तेल रिग त्रासदी में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. कई अन्य अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.

केंद्र सरकार ने त्रासदी की जांच का आदेश दिया है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बुधवार देर रात बॉम्बे हाई फील्ड्स में और उसके आसपास चक्रवात तौकते की वजह से ओएनजीसी के जहाजों के फंसे होने की घटनाओं के क्रम की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति के गठन का आदेश दिया.

जैसे ही चक्रवात तौकते ने महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों को तबाह कर दिया और गुजरात की ओर बढ़ गया, बॉम्बे हाई फील्ड के अपतटीय विकास क्षेत्र में बदकिस्मत बार्ज सोमवार देर रात डूब गया था. भारतीय नौसेना और तटरक्षक नौकाएं एवं हेलिकॉप्टर के साथ-साथ ओएनजीसी के पोत जीवितों की तलाश कर रहे हैं.

द एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड (एआईएल), जिसने बार्ज को अनुबंधित किया था, उसने घटनाओं पर खेद व्यक्त किया और कहा कि ''हमारा तत्काल ध्यान शेष लापता कर्मियों को प्राथमिकता पर ढूंढने और बचाने पर है.'' एआईएल ने कहा, "हमारे लोगों की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इस अभूतपूर्व संकट से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हम जानते हैं कि किसी प्रियजन के नुकसान की भरपाई कुछ भी नहीं कर सकता है, लेकिन हम वित्तीय सहायता सहित अपना पूरा समर्थन देंगे.”

Share Now

\