तिरुवनंतपुरम: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के कारण केरल में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. इसके बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने 14 में से 13 जिलों में येलो अलर्ट घोषित कर दिया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि लोगों और अधिकारियों को सतर्क रहना होगा, क्योंकि राज्य में भारी बारिश की उम्मीद की जा रहीहै. सोमवार को येलो अलर्ट प्रदेश की राजधानी तिरुवनंतपुरम जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में लागू कर दिया गया है.
वहीं मंगलवार के लिए नौ जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. आईएमडी ने 24 घंटों में 64.5 मि. मी. से 115.5 मि. मी. बारिश की भविष्यवाणी की है. मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वे समुद्र में न जाएं। एसडीएमए ने भूस्खलन की संभावना वाले क्षेत्रों और नदी के किनारे व तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. यह भी पढ़े: चक्रवात ‘अम्फान’, कोविड-19 की दोहरी चुनौती का मुकाबला करेगी एनडीआरएफ की 37 टीम : डीजी
एसडीएमए ने तेज रोशनी व गर्जना के अलावा 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक चलने वाली हवाओं की चेतावनी दी है। यह चेतावनी 22 मई तक प्रभावी रहेगी.