Covishield Vaccine: पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' की पहली खेप रवाना, 16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन
पुणे एयरपोर्ट से वैक्सीन का एयर ट्रांसपोर्ट संभालने वाली कंपनी एसबी लॉजिस्टिक के एमडी संदीप भोसले ने बताया, कुल आठ फ्लाइट्स कोविशील्ड वैक्सीन को पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देश के 13 स्थानों पर लेकर जाएगी. पहली खेप दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी.
पुणे: कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield) की पहली खेप मंगलवार सुबह पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से निकल गई है. तीन ट्रकों में वैक्सीन की खेप सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) बिल्डिंग से पुणे एयरपोर्ट के लिए भेजी गई. एयरपोर्ट से देश के विभिन्न हिस्सों में वैक्सीन भेजी जाएगी. पुणे जोन-5 की डीसीपी नम्रता पाटिल ने बताया कि पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के बीच पहली खेप रवाना की गई है.
डीसीपी नम्रता पाटिल ने ट्रकों को हरी झंडी दिखाने दिखाई और नारियल फोड़ का कार्य की शुभ शुरुआत की. इस दौरान सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कई कर्मचारी भी वहां मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा-ध्यान रहे वैक्सीनेशन में न आए कोई रुकावट और अफवाहों को न मिले हवा.
पुणे एयरपोर्ट से वैक्सीन का एयर ट्रांसपोर्ट संभालने वाली कंपनी एसबी लॉजिस्टिक के एमडी संदीप भोसले ने बताया, कुल आठ फ्लाइट्स कोविशील्ड वैक्सीन को पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देश के 13 स्थानों पर लेकर जाएगी. पहली खेप दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी.
पुणे से देश के विभिन्न स्थानों पर पहुंचेगी वैक्सीन:
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी से भारत में शुरू होगा. COVID-19 वैक्सीन रोलआउट पर मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करते हुए, PM नरेंद्र मोदी ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकाकरण अभियान के बारे में फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए निर्देश निर्देश दिए. पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के टीकाकरण का खर्च केंद्र उठाएगा.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसे Oxford-AstraZeneca Covid-19 vaccine के लिए केंद्र से खरीद का आदेश मिला है. जिन स्थानों पर ये वैक्सीन पुणे से जाएंगे उनमें दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर शामिल हैं. वैक्सीन दो कार्गो फ्लाइट्स सहित आठ कर्मर्शियल फ्लाइट्स में पुणे से इन स्थानों पर पहुंचाई जाएगी.