Covid-19: कोरोना के चलते महाराष्ट्र, तमिलनाडु सहित इन राज्यों ने लगाया न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर बैन
न्यू ईयर से पहले कोरोना के नए स्ट्रेन से दुनिया भर में डर का माहौल है. नए साल के मौके पर कोरोना वायरस का खतरा और ज्यादा न बढ़े, इसके लिए नए साल के मौके पर जश्न मनाने वाले लोगों की भीड़ को कम करने के लिए कई राज्यों ने पाबंदियां लागू कर दी हैं.
नई दिल्ली: ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट के बाद से दुनियाभर में हड़कंप जैसी स्थिति है. भारत सहित कई देश ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स को सस्पेंड कर चुके हैं. इन सब के बीच कई राज्यों में प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के चलते नाइट कर्फ्यू भी लागू किया जा चुका है. वहीं इस बार नए साल का जश्न भी फीका पड़ सकता है. कई राज्यों ने नए साल के जश्न को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई हैं. न्यू ईयर पार्टी के जश्न के दौरान भीड़ जमा न हो इसके लिए कई राज्यों ने नए साल के सामूहिक जश्न पर प्रतिबंध लगाया है.
न्यू ईयर से पहले कोरोना के नए स्ट्रेन से दुनिया भर में डर का माहौल है. नए साल के मौके पर कोरोना वायरस का खतरा और ज्यादा न बढ़े, इसके लिए नए साल के मौके पर जश्न मनाने वाले लोगों की भीड़ को कम करने के लिए कई राज्यों ने पाबंदियां लागू कर दी हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि किन-किन राज्यों ने पाबंदियां लागू की हैं. Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने आये सेना के 150 जवान कोरोना संक्रमित.
महाराष्ट्र: राज्य सरकार ने सभी शहरों और नगर निगम क्षेत्रों में सात घंटे के नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. 22 दिसंबर से 11 बजे से 6 बजे तक कर्फ्यू लगा हुआ है, और यह 5 जनवरी, 2021 तक जारी रहेगा. राज्य सरकार नए साल को देखते हुए अधिक सरकार सतर्कता बरत रही है. इसके मद्देनजर ही नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है.
तमिलनाडु: राज्य सरकार ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी, 2021 की रात समुद्र तटों, होटलों, क्लबों और रिसॉर्ट्स पर नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया. इन दिनों समुद्र तटों पर कोई प्रवेश नहीं होगा, और कोई मिडनाइट पार्टी नहीं होगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रेस्टोरेंट, क्लब्स, रिसॉर्ट्स, पब्स, बीच रिसॉर्ट्स, बीच पर किसी भी तरह के पब्लिक सेलिब्रेशन पर बैन लगाया गया है.
राजस्थान: राज्य में 31 दिसंबर की रात 8 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया है. सार्वजनिक जगहों पर कोई भी न्यू ईयर पार्टी का आयोजन नहीं होगा.
कर्नाटक: राज्य में नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, लेकिन 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए रेस्टोरेंट, क्लब्स और पब्स जैसी जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध है. क्लब्स, रेस्टोरेंट्स और पब्स में किसी भी तरह की पार्टी का आयोजन नहीं हो सकता है, लेकिन कोविड-19 नियमों का पालन कर ये स्थान खुले रह सकते हैं.
उत्तराखंड: राज्य की राजधानी देहरादून में होटल, बार, रेस्टोरेंट्स और दूसरी सार्वजनिक जगहों में सेलिब्रेशन पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बैन लगा दिया गया है. यह बैन देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में लगाया गया है, जहां नए साल पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.