COVID-19: चीन में फिर लौटा कोरोना, मुसीबत में कई अन्य देश- भारत को भी अलर्ट रहने की जरूरत
भारत में भले ही अभी कोरोना के मामले कम हों लेकिन एशिया के कई देशों में कोरोना इस समय कहर बनकर टूट रहा है. चीन में संक्रमण की दर में एक बार फिर से उछाल देखा गया है. कोरोना संक्रमण के चलते चांगचुन में लॉकडाउन लगाया गया है.
भारत में कोरोना (COVID-19) के घटते मामलों के बीच महामारी का डर लगभग खत्म हो गया है. तमाम राज्यों में सार्वजनिक जगहों पर भीड़ बढ़ गई है. पाबंदियां पूरी तरह हटा ली गई है, लेकिन कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है. भारत में भले ही अभी कोरोना के मामले कम हों लेकिन एशिया के कई देशों में कोरोना इस समय कहर बनकर टूट रहा है. चीन में संक्रमण की दर में एक बार फिर से उछाल देखा गया है. कोरोना संक्रमण के चलते चांगचुन में लॉकडाउन लगाया गया है. यहां लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया है. साथ ही गैर-जरूरी बिजनेस को बंद कर दिया गया है और परिवहन संबंधी सुविधाओं भी को रोक दिया गया है. COVID-19: इटली में फिर से बिगड़ रही कोविड की स्थिति.
चीन में शनिवार को लगभग 3,400 नए कोरोना के मामले दर्ज किए, जो दो वर्षों में सबसे अधिक है. मामलों में बड़े उछाल के कारण अधिकारियों को शंघाई में स्कूलों को बंद कर दिए हैं और कई पूर्वोत्तर शहरों को बंद कर दिया है. कई प्रांतों में कोरोना के मामलों में आए उछाल के बाद प्रतिबंद कड़े कर दिए गए हैं.
चीन के साथ-साथ दक्षिण कोरिया, हांगकांग वियतनाम जैसे देशों कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. बढ़ते खतरे को देखते हुए कई जगह फिर से पाबंदियां लगानी पड़ी हैं. दक्षिण कोरिया में कोरोना का प्रकोप बेहद खतरनाक दिख रहा है. शनिवार को यहां पर 383,665 नए केस रिपोर्ट किए गए. ओमिक्रॉन उछाल के बीच मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है.
भारत को अलर्ट रहने की जरूरत
भारत में इस समय कोरोना से राहत है. देश में शनिवार को कोरोना के 3614 केस सामने आए, जो 12 मई 2020 के बाद सबसे कम है. एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर 40559 रह गई है. पिछले 24 घंटों में 89 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट बढ़कर 98.71 फीसदी हो गया है. देश में कोरोना का खतरा पहले के मुकाबले काफी कम हो गया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सावधानी बरतना छोड़ दें. कोरोना कभी भी फिर से वापसी कर सकता है. इसके फैलने की आशंका लगातार बनी हुई है. इसलिए कोविड को लेकर लापरवाही न बरतें.