COVID-19: त्योहारों के सीजन में लापरवाही पड़ेगी भारी, एम्स निदेशक डॉ. गुलेरिया बोले- छह से आठ सप्ताह सावधानी बरतें लोग

भारत में त्योहारों का समय आ गया है और प्रशासन को चिंता है कि ऐसे समय में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ सकते हैं. त्योहारों के सीजन में कोई भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. त्योहारों के सीजन में भीड़ जुटेगी जिससे कोरोना का खतरा बढ़ेगा. डर है कि कहीं इसी भीड़ में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक न दे दे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (COVID-19) की दूसरी लहर जारी है. कई राज्यों में कोरोना (COVID-19) के मामले बेहद कम हो चुके हैं, वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां अभी भी कोरोना का कहर जारी है. भारत में त्योहारों का समय आ गया है और प्रशासन को चिंता है कि ऐसे समय में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ सकते हैं. त्योहारों के सीजन में कोई भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. त्योहारों के सीजन में भीड़ जुटेगी जिससे कोरोना का खतरा बढ़ेगा. डर है कि कहीं इसी भीड़ में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक न दे दे. When will COVID End: आखिर कब खत्म होगा कोरोना? जानें क्या कहते हैं वैज्ञानिक.

राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने इसके प्रति आगाह किया है. डॉ गुलेरिया ने कहा कि अगले 6 से 8 हफ्ते बहुत ही अहम हैं. अगर तबतक पहले जैसे ही एहतियात नहीं बरते गए और लापरवाही हुई तो स्थिति बिगड़ सकती है और ऐसा नहीं हुआ तो तो डेली कोरोना केस और भी कम होंगे.

डॉ. रणदीप गुलेरिया ने अक्तूबर में फेस्टिवल सीजन को देखते हुए लोगों से अगले छह से आठ सप्ताह तक सतर्क और जागरूक रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि तब हमें कोरोना के कुल मामलों में कमी दिखेगी. उन्होंने कहा कि हमें तब तक सावधानी और सतर्कता कायम रखनी होगी. उन्होंने कहा, “त्योहारों के मौसम के दौरान, हमें सतर्क और सतर्क रहना होगा.

बीते 24 घंटों में भारत कोरोना 27,727 केस सामने आए हैं. एक दिन पहले कोरोना के 23 हजार मामले सामने आए थे और इससे पहले दो दिनों तक 20 हजार से कम मामले दर्ज किए गए थे. भारत में एक्टिव  मामलों की संख्या अब 3 लाख के नीचे हैं. फिलहाल देश में कोरोना के 2,75,224 सक्रिय मामले हैं. ये 196 दिनों के सबसे कम एक्टिव केस हैं.

Share Now

\