कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए उठाए गए सख्त कदमों के बाद भी संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश में जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार तक पहुंच गई है. वहीं महाराष्ट्र में यह संख्या बढ़कर अब 12 हजार से ज्यादा हो गई. महाराष्ट्र कोरोना वायरस से संक्रमित राज्यों में सबसे आगे है. अगर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 678 नए मामले दर्ज किए गए और 27 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही 548 मौतों सहित कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12974 हो गई है. वहीं मुंबई में COVID-19 के 441 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 21 मौतें दर्ज की गई हैं. जिसके बाद मुंबई में कुल मामलों की संख्या 8613 हो गई है. मुंबई में मौतों की संख्या 343 और कुल 1804 मरीजों को आज तक छुट्टी दे दी गई.
अगर मुंबई के धारावी पर नजर डालें तो बीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक धारावी में 94 नए COVID19 मामले और 2 मौतें दर्ज की गई. धारावी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 590 हो गई है. जबकि मरने वालों की संख्या 20 है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक धारावी फायर स्टेशन के एक अधिकारी को कोरोना वायरस मामले में पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद प्रोटोकॉल के अनुसार सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.
महाराष्ट्र में कुल आंकड़ा:-
27 deaths and 678 new #Coronavirus cases recorded in Maharashtra today. The total number of positive cases has risen to 12974 including 548 deaths: Maharashtra Health Department
— ANI (@ANI) May 3, 2020
मुंबई में कुल आंकड़ा:-
441 new #COVID19 cases & 21 deaths have been reported in Mumbai today, taking the total number of cases to 8613 & deaths to 343. Total 1804 patients discharged till today: Public Health Department, Mumbai. #Maharashtra pic.twitter.com/SVF3mjYHgN
— ANI (@ANI) May 3, 2020
धारावी में कुल आंकड़ा:-
94 new #COVID19 cases & 2 deaths reported in Dharavi today. The total number of positive cases in Dharavi is now 590, death toll 20: Brihanmumbai Municipal Corporation#Mumbai pic.twitter.com/UQysKekzix
— ANI (@ANI) May 3, 2020
फायर ब्रिगेड का अधिकारी संक्रमित:-
One Officer of Dharavi Fire Station has tested positive for #COVID19. As per protocol, all precautions are being taken: PS Rahangdale,Chief Fire Officer, Mumbai Fire Brigade. #Maharashtra
— ANI (@ANI) May 3, 2020
कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन को 4 मई से 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्दे नजर राज्य की सरकार ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में MMRDA ग्राउंड में 1000 बेड वाला COVID19 हॉस्पिटल बनाने का काम शुरू किया है.