COVID-19: त्योहारों के सीजन में मुंबई में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामलें, सावधानी है बेहद जरूरी
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में दिख रहा है. हालांकि पिछले दो दिनों में कोरोना के मामले थोड़े बढ़े हैं. मुंबई में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. आकंड़ों के अनुसार पिछले दो हफ्तों में मुंबई में कोरोना के नए मामलों में 18 फीसदी की वृद्धि हुई, लेकिन महाराष्ट्र में 19 फीसदी की गिरावट आई.
मुंबई: देश में कोरोना (COVID-19) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही कोरोना से मरने वालों की तादाद में कमी आ रही है. इस तरह से इस जानलेवा महामारी पर धीरे-धीरे नियंत्रण में है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में दिख रहा है. हालांकि पिछले दो दिनों में कोरोना के मामले थोड़े बढ़े हैं. मुंबई (Mumbai) में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. आकंड़ों के अनुसार पिछले दो हफ्तों में मुंबई में कोरोना के नए मामलों में 18 फीसदी की वृद्धि हुई, लेकिन महाराष्ट्र में 19 फीसदी की गिरावट आई. Maharashtra: 22 अक्टूबर से खुल रहे हैं सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स, सरकार ने गाइडलाइंस की जारी.
बुधवार को मुंबई के साथ-साथ राज्य में भी कोरोना के दैनिक मामले बढ़े. त्योहारों के सीजन में कोरोना के मामलों के बढ़ने का खतरा है. नवरात्रि, दशहरा और उसके बाद दिवाली में लोगों की भीड़ जुट सकती है, जिससे कोरोना के बढ़ने का खतरा है.
इन जिलों में खतरा
मुंबई सहित महाराष्ट्र के 11 जिलों में 29 सितंबर से 5 अक्टूबर और 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर की अवधि के बीच मामलों में वृद्धि दर्ज की है. महाराष्ट्र की साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.03 फीसदी है, जिसमें आठ जिलों में उच्च दर दर्ज की गई है. सिंधुदुर्ग, पुणे, नासिक और पालघर जैसे जिलों में यह दर बढ़ गई है. इसके अलावा, पांच जिलों में पिछले एक सप्ताह में COVID के 80 फीसदी से अधिक मामले दर्ज किए गए. वर्तमान में एक्टिव केस के मामले में मुंबई टॉप 5 जिलों में शामिल है.
बुधवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 481 नए मामले सामने आए, 461 रिकवरी हुई और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई. मुंबई में कोरोना के 5,114 सक्रिय मामले हैं.
राज्य में 2,219 नए केस
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 2,219 नए मामले सामने आए जबकि 49 और मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले सोमवार को नए मामलों की संख्या दो हजार से कम रही थी और संक्रमण के 1,736 मामले सामने आए थे जबकि मंगलवार को कोविड-19 के 2,069 नए मरीज सामने आए थे.
महाराष्ट्र में COVID-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 29,555 हो गई है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.38 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है.
डॉ शशांक जोशी को द टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा, अब हम कह सकते हैं कि महाराष्ट्र से दूसरी लहर घट रही है. उत्सव के बावजूद, कोविड के ग्राफ में स्थिरता है. उन्होंने कहा, तीसरी लहर के विनाशकारी होने की संभावना कम है लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट सामने आते रहते हैं, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है.