नई दिल्ली: देश में 24 मार्च के बाद 3 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाये जाने के बाद सरकार की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि यदि इस बीमारी से बचना है तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क भी लगाए. इसके बाद भी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. इस बीच ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन ने अपने स्टाफ की सुरक्षा को लेकर पेट्रोल पंप पर तेल लेने जाने वाले लोगों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. असोसिएशन की तरफ से कहा गया है है कि पेट्रोल पंप पर तेल लेने आने वाले लोगों को उसी को तेल मिलेगा जो मास्क लगाया हो. नहीं तो उसे तेल नहीं दिया जाएगा.
असोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि अपने स्टाफ की सुरक्षा के लिए उनकी तरफ से यह फैसला लिया है. जो लोग फेस मास्क लगाकर नहीं आएंगे, देशभर में उन्हें पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा. वहीं पेट्रोल पम्पों पर देखा गया कि लोग तेल लेने जरूर आए. लेकिन फेस मास्क नहीं लगाने की वजह से उन्हें तेल देने से मना कर दिया गया. यह भी पढ़े: कोरोना से जंग: पीएम मोदी ने मुंह पर गमछा बांधकर किया देशवासियों को संबोधित, बोले- घर पर बने मास्क का करें इस्तेमाल
We deny refill to customers not wearing face masks & will continue this until COVID-19 pandemic ends: Sripal Singh, manager of Indian Oil petrol pump at Mayur Vihar Phase -1 in #Delhi https://t.co/MHHcCe4oxm pic.twitter.com/XxvVKvujhf
— ANI (@ANI) April 19, 2020
बता दें कि देश में लॉक डाउन जरूर है. लेकिन आवश्यक चीजों में पेट्रोल पंप को खुले रखने को लेकर छूट है. लेकिन पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन की तरफ से कहा जा रहा हैं. जो लोग पेट्रोल पंप पर तेल लेने आते हैं अक्सर होता है कि वे फेस माक्स नहीं लगाए होते हैं. इसलिए वे अपने स्टाफ की सुरक्षा को लेकर ऐसा कदम उठाया.