कोरोना वायरस का देश में प्रकोप: COVID-19 से अब तक 9 की मौत, भारत में पीड़ितों की संख्या हुई 471

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 471 हुई.

कोरोना का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरी दुनिया डरी हुई है. सभी देश के डॉक्टर्स इस महामारी की रोकथाम के लिए दवा खोजने में लगे हुए हैं. लेकिन अब तक किसी भी देश के हाथ सफलता नही लग सकी है. यही वजह है कि चीन के वुहान से निकली या महामारी पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेती जा रही है. इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप चीन के बाद अब तक कहीं देखा जा रहा है तो वह इटली है. जहां पर प्रतिदिन सौकड़ों की संख्या में लोगों की जानें जा रही है. ऐसे में लोग समझ नहीं पा रहे हैं. यह महामारी अब और कितने लोगों की जान लेगी. कोरोना वायरस की यह महामारी चीन, इटली, ईरान, स्पेन आदि देशों  में तो अपना कहर दिखा ही रही है. लेकिन पिछले एक हफ्ते से इसका कहर तेजी के साथ भारत में भी देखा जा रहा है. यहां भी प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में पॉजिटिव मामले देश के प्रमुख राज्यों से आ रहे हैं.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 471 हुई. इस महामारी से मरने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, बिहार दूसरे अन्य राज्य भी शामिल है. जिसमें महाराष्ट्र से ही सिर्फ 3 लोगों की कोरोना से जान गई है और संक्रमित लोगों का आंकड़ा सोमवार शाम प्रदेश में 97 पर पहुंच गया. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: जेलों में भीड़ कम करने के लिए कैदी पैरोल पर होंगे रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया अहम आदेश

देश में अब तक कोरोना के 471 मामले पाए गए पॉजिटिव:

महाराष्ट्र में अब तक 97 मामले पाए गए पॉजिटिव:

बता दें कि कोरोना को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है और इस महामारी से जहां अब तक पूरी दुनिया में करीब 15 हजार से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी हैं. वहीं करीब साढ़े लाख से ज्यादा लोग संक्रमित है. जिनका दुनिया के अलग-अलग देश के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा प्रकोप इसका इटली में देखा जा रहा है. इस देश में कि अब तक महामारी से करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी हैं. दुनिया के प्रमुख देशों में बिगड़ते हालात को देखते हुए अपने-अपने देश की सरकारें शहरों को लॉक डाउन करना शुरू कर दिए हैं. ताकि लोगों की भीड़-भाड़ कम हो सके और इस महामारी का प्रकोप लोगों तक फैलने से रोका जा सके.

Share Now

\
\