देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर शुक्रवार शाम तक 35,365 हो गई. कोरोना वायरस के सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र में हैं. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार का आंकड़ा पार गया है. ताजा आंकड़ो पर अगर नजर डालें तो 24 घंटो के भीतर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1008 नए केस सामने आए हैं. वहीं राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11506 हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या सरकार के अब एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है. कोरोना वायरस के सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र के मुंबई में हैं. आर्थिक राजधानी मुंबई अब कोरोना वायरस की राजधानी में तब्दील होती जा रही है. मौजूदा समय में यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 7625 है. इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में मुंबई का धारावी इलाका भी है जो कि एक एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी के तौर पर जानी जाती है.
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ाने का का फैसला किया है. केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लेकिन इस दौरान कई राज्यों में जहां ग्रीन जोन हैं कुछ नई सहूलियत भी दी जा रही है. गृहमंत्रालय ने कहा है कि मौजूदा समय में जिन गतिविधियों के लिए अनुमति मिली है, उसके लिए अलग से कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि 3 मई के बाद कई जिलों में शर्तो के आधार पर ढील दी जाएगी. लेकिन नियम की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह भी पढ़ें:- Lockdown Extended: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर पहुंचने लगे नासिक स्टेशन, सरकार ने शुरू की श्रमिक स्पेशल ट्रेन- अन्य राज्यों में दिखा यही नजारा.
ANI का ट्वीट:-
1008 new #COVID19 positive cases reported in Maharashtra today, taking the total number of cases to 11506: State Health Department pic.twitter.com/FHxp4KXExT
— ANI (@ANI) May 1, 2020
बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के करीब 83 फीसदी मरीज ऐसे हैं, जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं और इनमें से 20 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र के 36 में से 14 जिले रेड जोन में हैं, 16 ओरेंज और छह जिले ग्रीन जोन में हैं. मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुंबई में एक 2,000 बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया गया है. महाराष्ट्र में 30 अधिकारियों सहित 227 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है.