कोरोना वायरस का कहर: पश्चिम बंगाल में COVID-19 का पहला मामला आया सामने, देश में कुल पीड़ितों की संख्या हुई 140
न्यूज एजेंसी एएएनआई न्यूज एजेंसी की तरफ से किए गए ट्वीट के अनुसार जिस युवक को कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं. उसकी उम्र 18 साल है. वह यूनाइटेड किंगडम की यात्रा की थी. जिसे क्वारंटाइन में रखा गया है.
कोलकाता: पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है. मंलगवार दोपहर तक इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा करीब 130 था. वहीं यह आंकड़ा रात होते-होते 140 पहुंच गया. इस महामारी का सबसे ज्यादा किसी राज्य में सबसे ज्यादा प्रकोप देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र हैं. मुंबई में एक पीड़ित के मौत के बाद महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 41 पहुंच चुका है. वहीं पश्चिम बंगाल अब तक इस बीमारी से अछूता था. लेकिन पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भी इस महामारी ने दस्तक दे दी है और मंगलवार को कोरोना वायरस का मामला पाया गया है.
न्यूज एजेंसी एएएनआई की तरफ से किए गए ट्वीट के अनुसार जिस युवक को कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं. उसकी उम्र 18 साल है. वह यूनाइटेड किंगडम की यात्रा की थी. पीड़ित को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इस बीच पश्चिम बंगाल से यह भी खबर है कि प्रदेश में कोरोना वायरस पहला मामला पाए जाने के बाद सरकार की तरफ से लोगों को जागरूक करने के साथ ही सतर्क रहने को कहा गया है. ताकि दूसरे अन्य लोगों में यह महामारी फैलने से रोका जा सके. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का महाराष्ट्र में तांडव, COVID-19 से पहली मौत के बाद राजेश टोपे ने बुलाई तत्काल बैठक, बोले- रोकथाम के लिए उठाए जा रहे हैं मजबूत कदम
पश्चिम बंगाल में पाया गया कोरोना पहला मामला:
बता दें कि अब तक पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य था. जिस राज्य में अब तक कोरोना वायरस के मामले नहीं पाए गए थे. लेकिन इस महामारी ने इस राज्य को भी पाने चपेट में ले लिया. वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में एक 29 वर्षीय महिला कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाई गई है. महिला ने मलेशिया और इंडोनेशिया की यात्रा की थी और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. महिला गुरुग्राम स्थित एक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी में काम करती है. अधिकारियों ने बताया कि "यह हरियाणा में कोरोनावायरस का पहला पॉजिटिव मामला है. महिला को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. (इनपुट आईएएनएस)