कोरोना वायरस का कहर: चंडीगढ़ से सामने आया पहला COVID-19 का पॉजिटिव केस, देशभर में मरीजों की संख्या हुई 169

चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा दिया है. इससे भारत भी अछुता नहीं है. भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं केंद्र सरकार और राज्य की सरकारें जनता के मन से हर डर को निकालने और उन्हें कोरोना वायरस से बचने के सही तरीकों की जनहित में कई महत्वपूर्ण जानकारी दे रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च 2020 को रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह COVID-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे. वहीं चंडीगढ़ से एक कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस सामने आया है. लड़की की उम्र 23 साल बताई जा रही है और उन्हें UK की यात्रा की थी.

कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा दिया है. इससे भारत भी अछुता नहीं है. भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं केंद्र सरकार और राज्य की सरकारें जनता के मन से हर डर को निकालने और उन्हें कोरोना वायरस से बचने के सही तरीकों की जनहित में कई महत्वपूर्ण जानकारी दे रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च 2020 को रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह COVID-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे. वहीं चंडीगढ़ से एक कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस सामने आया है. लड़की की उम्र 23 साल बताई जा रही है और उन्हें UK की यात्रा की थी.

बता दें कि चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है. वहीं जानकारी मिलने के बाद 23 साल की युवती को जीएमसीएच-32 में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कोरोना वायरस के कारण भारत में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. पहली मौत कर्नाटक दूसरी दिल्ली और तीसरी मौत महाराष्ट्र में हुई है. वहीं दिल्ली के सफदरगंज में एक शख्स जसकी उम्र 35 साल के करीब थी उसने कोरोना वायरस के कारण आत्महत्या कर ली.

वहीं अन्य राज्यों पर नजर डालें तो तेलंगाना में COVID-19 के 7 नए केस सामने आए हैं. जिससे वहां की संख्या 13 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव महाराष्ट्र में पड़ा है. यहां पर वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 43 हो गई है. नया मामला मुंबई से सामने आया है जहां पर एक 63 साल की महिला का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.

इसी के साथ देशभर में कुल मरीजों की संख्या 169 हो गई है. ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सरकार ने दिल्ली समेत देश के सभी राष्ट्रीय संग्रहालयों और स्मारक स्थलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है. स्कूलों, सिनेमाहाल, जिम, स्वीमिंग पूल को पहले ही बंद कर दिया गया है.

Share Now

\