Coronavirus Outbreak In India: केंद्र सरकार ने COVID-19 से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने का फैसला लिया वापस
केंद्र सरकार ने कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया था, लेकिन इस घोषणा के कुछ ही घंटे बाद फैसले को वापस ले लिया गया. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति को इलाज में आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा को भी वापस ले लिया है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के तेजी से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने इस महामारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या 100 के पार हो गई है, जबकि अब तक इस संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि शनिवार को केंद्र सरकार ने कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया था, लेकिन इस घोषणा के कुछ ही घंटे बाद फैसले को वापस ले लिया गया. सरकार ने जो घोषणा की थी उसके अनुसार, कोविड-19 संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों के परिवारों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत चार लाखे रुपए दिए जाने थे. इसके साथ ही अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज कराने वालों को आर्थिक सहायता देने की बात भी कही थी.
हालांकि कुछ ही घंटों बाद गृह मंत्रालय ने एक संशोधित अधिसूचना जारी की, जिसमें चार लाख रुपए के मुआवजे का कोई उल्लेख नहीं था. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति को इलाज में आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा को भी वापस ले लिया, जिसके मुताबिक केंद्र अब अस्पताल में भर्ती होने के खर्च का भी वहन नहीं करेगा. यह भी पढ़ें: Coronavirus: देश में COVID-19 के मरीजों का आंकड़ा 100 के पार, भारत ने सील किए बॉर्डर, पीएम मोदी आज करेंगे SAARC देशों के साथ चर्चा
बता दें कि शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 84 पॉजिटिव केस सामने आए थे, लेकिन रात तक महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ से 5 सकारात्मक मामलों की पुष्टि होने के बाद यह आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 105 हो गई है. देश में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 31 मामले महाराष्ट्र में दर्ज हुए हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus: सेंट्रल-वेस्टर्न रेलने ने ट्रेन के AC कोच से हटवाए पर्दे और कंबल, COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया यह कदम
गौरतलब है कि दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस महामारी के चलते 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जिसमें सबसे ज्यादा करीब 3000 मौतें चीन में हुई है, जबकि इटली में 1000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ईरान में भी इस घातक वायरस के चलते करीब 650 लोगों के मरने की खबर है. इस वायरस से विश्व भर में 150000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.