भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां डेढ़ हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं मौत का आंकड़ा पचास से ज्यादा हो गया है. कोरोना वायरस के कारण पद्मश्री और स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पूर्व ‘हजूरी रागी' निर्मल सिंह (Giani Nirmal Singh) की मौत हो गई. निर्मल सिंह के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. 62 वर्षीय निर्मल सिंह हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे थे. लेकिन 30 मार्च को उनको सांस फूलने और चक्कर की शिकायत के बाद पंजाब के गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज के किए भर्ती कराया गया था. इसी दौरान उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसके बाद रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई थी कि निर्मल सिंह कोरोना वायरस से पीड़ित हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक निर्मल सिंह की दो बेटियां, बेटा, पत्नी, और ड्राइवर समेत 6 लोगों को आइसोलेट कर अस्पताल में रखा गया है. फिलहाल उनके घर को भी बंद कर दिया गया है. वहीं इस बात की जांच की जा रही है कि उन्होंने इससे पहले किस सभा में भाग लिया था और उनके संपर्क में कितने लोग आए थे. अगर बात पंजाब की करे तो बुधवार को कोरोना वायरस तक तीन नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कुल 44 हो गई थी.
गौरतलब हो कि देश में कोरोना वायरस के 1834 मामले बुधवार तक सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 386 नए केस सामने आए हैं. वही 144 लोग इलाज के दौरान ठीक हो गए हैं. साथ ही 50 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है. वहीं इससे निपटने के किए केंद्र सरकार और राज्य की सरकारे हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. देश इस वक्त लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है जो 14 अप्रैल तक रहेगा. इसके बाद ही साफ हो पायेगा कि भारत ने कोरोना वायरस को कंट्रोल करने में कामयाब रहा या विफल.