कोरोना का कहर: सीएम ममता बनर्जी और एनसीपी नेता शरद पवार का अपने सांसदों को निर्देश, संसद में उपस्थित ना होकर अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों की करें मदद

ममता बनर्जी ने इस महामारी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को निर्देश देते हुए कहा है कि सांसद 23 मार्च से 3 अप्रैल तक संसद में उपस्थित ना होकर कोरोनोवायरस पर जागरूकता पैदा करने के लिए वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में मौजूद रहे. इसके साथ ही एनसीपी नेता शरद पवार ने भी अपने सांसदों को अपने क्षेत्र में रहने को कहा है.

ममता बनर्जी व शरद पवार (Photo Credits PTI)

कोलकता: पूरे देश में कोरोना वायरस (Corornavirus) का कहर जारी है. तेजी के साथ इस महामारी को लेकर आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐहतियात के तौर पर सभी राज्य की सरकार लोगों के भीड़ भाड़ को कम करने को लेकर स्कूल, कॉलेज, सिनेमा घर, मेट्रो ट्रेन आदि चीजो को बंद करने के साथ ही आवश्यक कदम उठा रही है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. इस बीच ही पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और एनसीप प्रमुख शरद पवार अपने सभी सांसदों को को दिल्ली ना जाकर इस मुसीबत के घड़ी में अपने संसदीय क्षेत्र में रहने को कहा है.

ममता बनर्जी ने इस महामारी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को निर्देश देते हुए कहा है कि सांसद 23 मार्च से 3 अप्रैल तक संसद में उपस्थित ना होकर  कोरोनोवायरस पर जागरूकता पैदा करने के लिए वे अपने  निर्वाचन क्षेत्र में मौजूद रहे. यह भी पढ़े: Janta Curfew: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जंग, जनता कर्फ्यू का हर तरफ दिख रहा है असर- देखें तस्वीरें

ममता बनर्जी  का बयान: 

वहीं एनसीपी नेता शरद पवार ने भी अपने सांसदों को दिल्ली ना जाकर लोगों की मदद करने के साथ ही सरकार की मदद करने को लेकर निर्देश दिया है. बता दें कि देश के प्रमुख राज्यों में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले सबसे सामने जा रहे है. महाराष्ट्र में इस महामारी से अब तक दो लोगों की जाने जा चुकी हैं.

शरद पवार ने क्या कहा:

बात दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार अब तक देश के इस महामारी से मरने वालों की संख्या जहां 6 पहुंच गई है. वहीं पूरे देश में अब तक 341 मामले सामने चुके हैं. वहीं  कोरोना वायरस के आकड़ें अभी भी तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहे है.

Share Now

\