भारत-नेपाल सीमा पर फंसे भारतीय मजदूर, पड़ोसी देश में 7 तारीख तक लॉकडाउन

लगभग पुरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस की वजह से आम जनजीवन बेहाल है. देश में पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. वहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन की समयसीमा सात अप्रैल तक के लिए बड़ा दी गई है.

भारत-नेपाल सीमा पर फंसे भारतीय मजदूर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: लगभग पुरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से आम जनजीवन बेहाल है. देश में पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. वहीं पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में भी इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन की समयसीमा सात अप्रैल तक के लिए बड़ा दी गई है. इस बीच नेपाल-भारत सीमा के पास बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी मजदूर नो मेंस लैंड में फंस गए हैं.

बता दें कि नेपाल द्वारा देश में लॉकडाउन किए जानें के बाद भारत और नेपाल की सीमा सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है. भारत-नेपाल सीमावर्ती भीमनगर में एक ओर एसएसबी अपनी ड्यूटी में काम करती रही. वहीं आवश्यक सेवा के लिए कस्टम के बेरियर खुले रहे. जबकि नेपाल प्रभाग में नेपाल आर्म्स फोर्स के द्वारा सीमा पर बेरियर गिरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से जंग: सिलीगुड़ी में प्लास्टिक की रेनकोट और सन ग्लास पहनकर डॉक्टर COVID-19 के मरीजों का कर रहे हैं इलाज

बता दें कि देश में अबतक इस भीषण महामारी की चपेट में आने से 42 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 101 मरीज पुरी तरह से ठीक हो चुके हैं. देश में अब भी कोरोना के 1108 मरीज सक्रीय हैं.

वहीं इस समय पूरी दुनिया में 7 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं और 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Scorecard: वडोदरा में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने रखा 301 रनों का टारगेट, डेरिल मिशेल ने की शानदार बल्लेबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 1st ODI Match Live Score Update: वडोदरा में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं पहला वनडे मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand 1st ODI Match Live Toss And Scorecard: वडोदरा में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Somnath Swabhiman Parv: सोमनाथ में PM मोदी ने बजाया डमरू, 'शौर्य यात्रा' में उमड़ा जनसैलाब; 108 घोड़ों और सांस्कृतिक नृत्यों ने बांधा समां (Watch Videos)

\