Coronavirus: पिछले 12 घंटों में 302 नए मामले आए सामने, कोरोना मरीजों की संख्या 3374 हुई, अब तक 77 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से देश में 3374 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 3030 मरीज सक्रिय हैं जबकि 267 लोग ठीक हो चुके हैं.
देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. देश में संक्रमितों की कुल संख्या तीन हजार से ज्यादा हो गई. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है. रविवार को जारी किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से देश में 3374 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 3030 मरीज सक्रिय हैं जबकि 267 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से अब तक 77 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 302 नए केस सामने आए हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा.
इस बीच पीएम मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश से एकजुट होने की अपील की है. पीएम ने शुक्रवार को जारी किए गए वीडियो संदेश में कहा, 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक देशवासी अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं. पीएम ने अपने वीडियो संदेश में कहा था कि हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है, इसलिये पांच अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं. यह भी पढ़ें- Coronavirus: पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, कोरोना वायरस के खिलाफ एक साथ लड़ने पर बनी सहमति.
तेजी से बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा-
कोरोना वायरस के कहर के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दावा मुहैया कराने का अनुरोध किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा मुहैया करवाने का अनुरोध किया है.
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत बड़ी मात्रा में इस दवा को बनाता है. उन्हें अपने लोगों के लिए भी इसकी जरूरत होगी. मैंने पीएम मोदी से कहा है कि अगर वो हमारे ऑर्डर को भेजते हैं तो मैं आभारी रहूंगा.' दरअसल, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल कोरोना मरीजों के इलाज में किया जा रहा है.
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आने के साथ ही केंद्र सरकार ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से “हैंडमेड मास्क” लगाने को कहा है. एडवाइजरी में सरकार ने कहा कि ऐसे मास्क के इस्तेमाल से बड़े पैमाने पर समुदाय का बचाव होगा और कई देशों ने घर में बने मास्क के आम लोगों के लिये फायदेमंद होने का दावा किया है. एडवाइजरी में कहा गया है कि घर में बने मास्क निश्चित रूप से सफाई में मददगार हैं, लेकिन इसके साथ ही चेताया भी कि घर में बनाए गए मास्क स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड-19 के मरीजों का इलाज या उनके संपर्क में रह रहे लोगों के लिए नहीं है.