Coronavirus in India: देश में संक्रमण के आंकड़े 86 हजार के करीब, 2,752 लोगों की जा चुकी है जान, 24 घंटे में 3,970 नए केस आए सामने

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85,940 हो गई है. जिनमें से 53,035 लोग अभी भी इस महामारी से ग्रस्त हैं. जबकि 30,152 लोग उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या बढ़कर 2752 हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर करीब 85 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85,940 हो गई है. जिनमें से 53,035 लोग अभी भी इस महामारी से ग्रस्त हैं. जबकि 30,152 लोग उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या बढ़कर 2752 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3970 नए मामले सामने आए हैं जबकि 103 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में दिख रहा है, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 1576 नए मामले दर्ज किये गये और 49 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 29100 पर पहुंच गई है. राज्‍य में 21,467 मामले सक्रीय हैं और कुल 1068 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3970 नए मामले-

महाराष्ट्र में सबसे ज्‍यादा केस मुंबई से आ रहे हैं. बीते 24 घंटों में मुंबई में 933 नए केस दर्ज किए गए और 24 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई. बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार मुंबई में अब तक कुल 17512 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं और 655 लोगों की मौत हो चुकी है.

बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां शुक्रवार को संक्रमण के 425 नए मामले पाए. दिल्ली में संक्रमण का आंकड़ा 8895 तक पहुंच गया है. अब तक यहां 3518 लोग ठीक हो चुके हैं. इस समय ऐक्टिव केस 5254 हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का डबलिंग रेट 13 दिन है. दिल्ली में केस लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन रिकवरी रेट भी 33 प्रतिशत के आसपास है. दिल्ली में अब तक 1 लाख 21 हजार से ज्यादा टेस्ट करवाए जा चुके हैं. अब तक यहां 123 लोगों की जान जा चुकी है.

Share Now

\