भारत में कोरोना वायरस के अब तक 31 केस, सरकार पूरी तरह से हुई मुस्तैद
कोराना वायरस का कहर इन दिनों कई देशों के लिए घातक बना हुआ है. वहीं भारत में अब तक कोरोना वायरस (Corona Virus) के 31 मामले सामने आ चुके हैं. नया मामला गाजियाबाद से सामने आया है. जहां पर ईरान से लौटे एक शख्स में कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तरह तैयार है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. वहीं केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने कहा कि इस बीमारी के असर को पूरी तरह रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना वायरस से पीड़ित तीन मरीजों का इलाज किया जा चूका है.
कोराना वायरस का कहर इन दिनों कई देशों के लिए घातक बना हुआ है. वहीं भारत में अब तक कोरोना वायरस (Corona Virus) के 31 मामले सामने आ चुके हैं. नया मामला गाजियाबाद से सामने आया है. जहां पर ईरान से लौटे एक शख्स में कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तरह तैयार है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. वहीं केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने कहा कि इस बीमारी के असर को पूरी तरह रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना वायरस से पीड़ित तीन मरीजों का इलाज किया जा चूका है.
अगर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो देशभर में कुल 31 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें 16 विदेशी हैं जो इटली से भारत घुमने आए थे. कुल 31 लोगों में 15 मरीजों का गुरुग्राम, 10 का दिल्ली, 1 तेलंगाना और 2 जयपुर में जिनका इलाज चल रहा है. मंत्रालय का कहना है कि संक्रमण की चपेट में आए इटली पर्यटक और भारतीय नागरिकों की हालात स्थिर है और उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बीमारी को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है. वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिक विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा.
गौरतलब हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अतिरिक्त यात्रा परामर्श (ट्रैवल एडवाइजरी) जारी की है, जिसमें कहा गया है जो लोग इटली और कोरिया यात्रा पर गए हों या वहां से आए हों, उन्हें भारत में प्रवेश करने से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित न होने का प्रमाणपत्र इन देशों में मान्यता प्राप्त लैब को देना होगा. यह नियम 10 मार्च के रात 12 बजे से लागू होगी और इस बीमारी के खतम होने तक लागू रहेगा.