सीआरपीएफ के 90वीं बटालियन में तैनात कर्मचारी की मौत के बाद उसके संपर्क में आए सभी 28 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, सभी क्वॉरेंटाइन

दक्षिण कश्मीर में सीआरपीएफ की 90वीं बटालियन में तैनात एक सीआरपीएफ कर्मचारी की कोरोना वायरस से मौत के बाद उसके संपर्क में आए सभी 28 सीआरपीएफ के लोग जो आज पॉजिटिव पाए गए उन्हें MHA के आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए क्वारंटीन कर दिया गया है.

सीआरपीएफ (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: दक्षिण कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) की 90वीं बटालियन (Battalion) में तैनात एक सीआरपीएफ कर्मचारी की कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत के बाद उसके संपर्क में आए सभी 28 सीआरपीएफ के लोग जो आज पॉजिटिव पाए गए उन्हें MHA के आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए क्वारंटीन कर दिया गया है.

बता दें कि बीते 8 जून को देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल 'सीआरपीएफ' में कोविड-19 से एक और मौत की खबर सामने आई थी. अधिकारियों के अनुसार अनंतनाग में 90वीं बटालियन में एक नर्सिंग सहायक के रूप में कार्यरत जवान की रविवार रात श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान में मौत हो गई थी. उसे पांच जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. सांस लेने में तकलीफ होने की गंभीर समस्या के साथ उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर जारी, एक हफ्ते के लिए सील की गई सीमा

अधिकारियों ने बताया कि जवान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था और 1996 में सीआरपीएफ में शामिल हुआ था. सीआरपीएफ में कोविड-19 के कारण यह चौथी मौत थी, जबकि पूरे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल या अर्धसैनिक बलों में 12वीं मौत थी.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के चार जवानों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है, जबकि सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों और सशस्त्र सीमा बल तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के एक-एक जवान की मौत हुई है. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सीएपीएफ में कोरोना वायरस के 1,550 से अधिक मामले हैं, जिनमें से 1,100 से अधिक कर्मी ठीक हो चुके हैं.

Share Now

\