मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने प्रशासन को सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है. राज्य में कोविड-19 (COVID-19) के कुल 15 नए मामलें सामने आए है, जिसमें से अकेले 14 मामले मुंबई और 1 केस पुणे से है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को बताया कि स्पष्ट कहा कि सूबे में अभी कोरोना वायरस सामुदायिक प्रसार के चरण में नहीं पहुंचा है. राज्य में कुल 89 पॉजिटिव कोरोना वायरस केस हैं. मुंबई की सीमा पर बने सभी चेकपॉइंट्स पर भीड़ हटाने के आदेश दिए गए है. पुलिस धारा-144 के तहत कार्रवाई कर सकती है. Coronavirus: पीएम मोदी ने की लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील; उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई का आदेश
We are issuing orders to disburse the crowds at various checkpoints of Mumbai including a class="social-icon-sm linkedin-sm" href="javascript:void(0);" onclick="shareOpen('https://www.linkedin.com/cws/share?url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fcoronavirus-89-positive-coronavirus-cases-in-maharashtra-including-14-new-cases-from-mumbai-479728.html&token=&isFramed=true',550, 550)" title="Share on Linkedin">