Corona Cases in Ghaziabad: गाजियाबाद में बढे कोरोना के मामले, 24 घंटे के अंदर कोविड के 117 केस दर्ज, एक की मौत

दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 117 केस दर्ज किए गए हैं. करीब 10 महीने में एक दिन में कोरोना के ये सर्वाधिक मामले आए हैं। बीते चार दिन में कोरोना के चार संदिग्ध मरीजों की मौत भी हुई है.

Covid-19 Representational image (Photo Credit- Pixabay)

गाजियाबाद/नोएडा, 19 अप्रैल: दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 117 केस दर्ज किए गए हैं. करीब 10 महीने में एक दिन में कोरोना के ये सर्वाधिक मामले आए हैं. बीते चार दिन में कोरोना के चार संदिग्ध मरीजों की मौत भी हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारिक रूप से सिर्फ एक मौत की पुष्टि की है. बुधवार सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिले में 1036 आरटीपीसीआर और 1428 एंटीजन जांच हुईं. इसमें 117 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह भी पढ़ें: Corona Cases in Tamil Nadu: तमिलनाडु में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में 521 नए कोविड-19 मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

इस दौरान गाजियाबाद के अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है. वो मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये मरीज कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था, संभवत: इसी से उसकी मृत्यु हुई है. गाजियाबाद में 19 अप्रैल तक कोरोना के सक्रिय मामले 436 हो गए हैं. इसमें 13 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और 423 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया, बीते 24 घंटे में 77 मरीजों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है और 8 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं.

वहीं नोएडा में भी 24 घंटे में 142 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। जबकि 99 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या अब 732 हो गई है. वहीं 27 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 24 घंटे में 1793 सैंपल लिए गए हैं. सीएमओ का कहना है कि जांच का दायरा और बढ़ाया जाएगा। यहां मिलने वाले अधिकतर मामले एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट के हैं. हालांकि मरीजों में इस वैरिएंट के गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं. लेकिन, ये वैरिएंट म्यूटेशन कर सकता है.

अस्पतालों में फीवर के मरीजों की अलग से ओपीडी की जा रही है. इन मरीजों की जांच भी की जा रही है। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की एंटीजन जांच की जा रही है ताकि यहां भर्ती होने वाले मरीजों में संक्रमण न फैले.

सीएमओ ने सभी निजी अस्पतालों और लैब को निर्देश दिए हैं कि वो स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजें। नए मरीजों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रैसिंग की जा रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\