Uttar Pradesh: मेकअप इंस्टिट्यूट में चल रही थी धर्मांतरण मुहिम, छात्रों ने लगाएं संचालिका पर आरोप, यूपी के मुरादाबाद की घटना-Video
Credit- ( Twitter-X )

Uttar Pradesh: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में एक ब्यूटी इंस्टिट्यूट की संचालक पर छात्रों ने आरोप लगाया है की यहां पर इस्लाम धर्म को लेकर अच्छी बातें बताई जाती है और हिंदू धर्म को लेकर बुराई की जाती है. इस मामलें में शिकायत के बाद 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये मामला सामने आने के बाद बजरंग दल ने भी विरोध किया और सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

मुरादाबाद के कांठ रोड स्थित मेकअप इंस्टीट्यूट में धर्मांतरण की मुहिम चलाने और असली की जगह नकली प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के आरोप में पुलिस ने इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर रक्षनंदा खान, उसके पति शाहनवाज और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये भी पढ़े :धनराशि न देनी पड़े इसलिये रची लूट की झूठी कहानी, महिला समेत तीन गिरफ्तार

देखें वीडियो :

मुरादाबाद के सिविल लाइन्स पुलिस ने इंस्टिट्यूट को सील करके जांच शुरू की है. इस इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग लेनेवाली तान्या चौधरी, स्वाति पाल और जतिन कुमार सैनी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

छात्रा का कहना है की जिस चीज के मैंने पैसे दिए थे, उसको साइड में रखकर अलग ही ज्ञान दिया जा रहा है. इंस्टिट्यूट को लेकर इस्लाम धर्म की बातें बताई जा रही है, इसके साथ ही हिंदू बच्चो को साइड रखा जाता है और मुस्लिम बच्चो को अप्पर रखा जाता है.छात्रों का कहना है की इसके अलावा कलावा, सिंदूर, मंगलसूत्र पहनकर जाने पर उत्पीड़न किया जाता है. इंस्टीट्यूट के अंदर नमाज भी पढ़ी जाती है.

इस मामलें में पुलिस का कहना है की कांठ रोड पर लक्मे अकादमी की संचालिका द्वारा छात्राओ के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव किये जाने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.