विश्व के सबसे महंगे ऑफिस लोकेशन में दिल्ली का कनॉट प्लेस 9वें पायदान पर, हॉन्गकॉन्ग नंबर वन

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर के सबसे महंगे ऑफिस लोकेशन्स की फेहरिस्त में दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस को 9वां स्थान मिला है, जबकि हॉन्गकॉन्ग का सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पहले पायदान पर बरकरार है.

कनॉट प्लेस, दिल्ली (Photo Credits: Facebook)

कहते हैं कि दिल्ली (Delhi) दिलवालों की है, जबकि कनॉट प्लेस (Connaught Place) को दिल्ली का दिल कहा जाता है. यही वजह है कि जो भी दिल्ली घूमने आता है वो इस जगह का दीदार जरूर करता है. दरअसल, कनॉट प्लेस की खूबसूरती लोगों को खासा आकर्षित करती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह जगह जितनी खूबसूरत हैं, उससे कही ज्यादा महंगी भी है. दरअसल, हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर के सबसे महंगे ऑफिस लोकेशन्स (Expensive Office Locations) की फेहरिस्त में कनॉट प्लेस को 9वां स्थान मिला है. बता दें कि पिछले साल भी कनॉट प्लेस को नौवां स्थान ही मिला था, जबकि हॉन्गकॉन्ग (Hongkong) का सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पहले पायदान पर बरकरार है.

सीबीआरई (CBRE) के अनुसार, दिल्ली के कनॉट प्लेस में ऑफिस लोकेशन के लिए 144 अमेरिकी डॉलर (US Dollar)  प्रति स्क्वायर फीट किराया चुकाना पड़ता है. वहीं लगातार दूसरे साल भी दुनिया के सबसे महंगे लोकेशन की लिस्ट में अव्वल स्थान पर कायम रहने वाले हॉन्गकॉन्ग के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट का प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से  किराया 322 अमेरिकी डॉलर बताया जाता है. यह भी पढ़ें: विश्व के 403 शहरों की लिस्ट में मुंबई बना दुनिया का सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर, राजधानी दिल्ली चौथे पायदान पर

बात करें मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स की तो इस साल इसे 27वां स्थान मिला है, जबकि पिछले साल यह 26वें स्थान पर था. वहीं इस साल नरीमन प्वाइंट खिसककर 40वें पायदान पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसे 37वां स्थान मिला था. बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स का किराया 90.67 अमेरिकी डॉलर प्रति स्क्वॉयर फीट है, जबकि नरीमन प्वाइंट का किराया 68.38 अमेरिकी डॉलर प्रति स्क्वायर फीट है.

सीबीआरई के अनुसार, दुनिया के दस महंगे शहरों की लिस्ट में शामिल 6 देश एशिया में हैं. पहले नंबर पर हॉन्गकॉन्ग सेंट्रल, दूसरे नंबर पर लंदन का वेस्ट एंड, फिर हॉन्गकॉन्ग कोलून और न्यूयॉर्क मिडटाउन मैनहैटन को जगह दी गई है. जबकि बीजिंग के फाइनेंस स्ट्रीट को इस लिस्ट में पांचवा स्थान दिया गया है.

Share Now

\