लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- केन्द्र में कांग्रेस की सत्ता आई तो हर गरीब को देंगे न्यूनतम आय की गारंटी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली जीत के बाद पहली बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राजधानी रायपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने एक किसान सम्मलेन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 2019 में केंद्र में कांग्रेस की सत्ता आई तो देश में हर एक गरीब को न्यूनतम आय की गारंटी दी जाएगी.

राहुल गांधी (Photo Credtis ANI)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली जीत के बाद पहली बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राजधानी रायपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने एक किसान सम्मलेन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 2019 में केंद्र में कांग्रेस की सत्ता आई तो देश में हर एक गरीब को न्यूनतम आय की गारंटी (Minimum Basic Income) दी जाएगी. राहुल ने कहा कि यह एक तरफ से ऐतिहासिक कदम होगा और इससे गरीबी और भुखमरी को खत्म करने में मदद मिलेगी.

किसान सम्मलेन रैली में राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन राज्यों में मिली जीत के बाद तय हो गया कि देश में मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी है. ऐसे में अब हम देश की गरीब जनता के साथ वो करने जा रहे हैं जो दुनिया में आजतक किसी भी सरकार ने नहीं किया होगा. राहुल गांधी ने कहा कि 'आपने देखा जो मैं कहता हूं, वो मैं करके दिखाता हूं. फिर चाहे किसानों की कर्जमाफी हो, अधिग्रहित जमीनें वापस करने का मामला क्यों ना हो. ठीक उसी तरफ से उनके लिए न्यूनतम आमदनी का निर्णय है. जिस निर्णय को उन्होंने ले लिया है. यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने जारी किया छत्तीगढ़ कांग्रेस का घोषणापत्र: कर्ज माफी, किसान पेंशन और हर घर रोजगार का किया वादा

न्यूनतम आय की गारंटी क्या है

न्यूनतम आय की गारंटी एक तरह से 'यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम' ही है. इसके तहत सरकार देश के गरीबों को बिना शर्त एक तय रकम देती है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर यह योजना लागू होती है तो सरकार को देश के हर गरीब नागरिक को एक निश्चित रकम एक निश्चित अंतराल पर देनी होगी. हालांकि, इस स्कीम के तहत 'गरीब' की परिभाषा क्या होगी, यह सरकार ही तय करेगी.

Share Now

\