कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का तीखा हमला, कहा- RSS के आशीर्वाद के बिना मोदी सरकार में कोई पद नहीं मिल सकता
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: ‘वंशवाद की राजनीति’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा कांग्रेस पर हमला किए जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री खुद ‘संघ परिवार’ से आते हैं और इनकी सरकार में आरएसएस (RSS) के आशीर्वाद के बिना कोई पद नहीं मिल सकता.कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री को वंशवाद की राजनीति के बारे में बात करने के बजाय आत्मचिंतन करना चाहिए और जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.

सिब्बल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री क्या बात कर रहे हैं? आरएसएस के समर्थन के बिना भाजपा में कोई भी व्यक्ति सरकारी पद हासिल नहीं कर सकता. यह भी पढ़े: RSS पर कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी का विवादित बयान, कहा- संघ आतंकवाद का प्रतीक, गांधी की हत्या में था शामिल

इस दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि संघ परिवार इस दुनिया में सबसे बड़ा परिवार है. उनके आशीर्वाद के बिना देश में कोई सरकारी पद पर हासिल नहीं हो सकता चाहे वह प्रधानमंत्री पद, मंत्री का पद हो, राज्यपाल का पद या मुख्यमंत्री का पद हो.’’